Delhi Election 2020: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा किया और एनडीए के लिए वोट मांगे. उन्होंने बुराड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने कुछ काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की दिलचस्पी प्रचार में है.
नीतीश कुमार ने कहा, ''दिल्ली की सरकार ने क्या किया है? 2005 में बिहार में एनडीए को काम करने का मौका मिला. तब सड़क-बिजली की स्थिति बहुत खराब थी. यहां कौन सी सड़क है? कहां निर्माण हो रहा है? यहां पानी ठीक नहीं है. न सड़क का काम किया, न बिजली की स्थिति ठीक की.''
उन्होंने कहा, ''दिल्ली राजधानी है. यहां सभी का अधिकार है. मैंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) का बयान देखा जिसमें वे कह रहे हैं कि 500 रुपये का टिकट लेकर लोग यहां आ जाते हैं और यहां लाखों का इलाज कराते हैं. मुझे यह जानकार हैरानी हुई. क्या इलाज कराते हैं?''
नीतीश कुमार ने कहा, ''यहां बिहार के बहुत लोग रहते हैं. हमने बस सेवा की शुरूआत की और यहां की सरकार से अनुमति मांगी लेकिन अनुमति नहीं मिली. पटना से जो बस चलाते हैं, गाजियाबाद तक ही आती है. मैं अपील करूंगा कि आप एक भी वोट बर्बाद नहीं करें.''
बजट 2020 की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई देता हूं. बजट आम लोगों, किसानों के हित में है. इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव से मध्यमवर्ग को राहत मिलेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद बिहार ने शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य के क्षेत्रों, सड़क और परिवहन के मामले में अभूतपूर्व काम किया है. बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनाव जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ रही है.
जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि 15 साल कांग्रेस को मौका मिला, पांच साल आम आदमी पार्टी को मिला. हम यही कहने आए हैं कि अगला पांच साल बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को मौका दीजिए.
अब एमके स्टालिन की पार्टी DMK के लिए चुनावी रणनीति तैयार करेंगे प्रशांत किशोर
दिल्ली चुनाव: घोषणापत्र में कांग्रेस ने फ्री बिजली-पानी पर खेला दांव, सीएए और एनआरसी को दी चुनौती