नई दिल्ली: प्रशांत किशोर की छुट्टी होते ही बीजेपी और जेडीयू में कुछ मीठा हो जाए का माहौल है. बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ प्रचार करेंगे. पहली रैली वे गृह मंत्री अमित शाह के साथ करेंगे. नीतीश की दूसरी चुनावी सभा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ होगी. दोनों रैलियां 2 फ़रवरी को होंगी. बिहार के बाहर अमित शाह और नीतीश की ये पहली चुनावी सभा होगी.


दिल्ली के चुनाव में पहली बार बीजेपी ने जेडीयू के साथ गठबंधन किया है. नीतीश कुमार की पार्टी के लिए 2 सीटें छोड़ी गई हैं. गठबंधन में रामलीला पासवान की पार्टी को भी एक सीट दी गई है. बुराड़ी और संगम विहार से जेडीयू चुनाव लड़ रही है. इन्हें जिताने के लिए अमित शाह और जेपी नड्डा अब नीतीश कुमार के साथ वोट माँगेंगे. संगम विहार से बीजेपी के नेता एच सी गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं. वे पहले बीजेपी से विधायक रह चुके हैं.


पहली बार अमित शाह और नीतीश कुमार बिहार के बाहर एक साथ चुनावी मंच पर होंगे. इसके कई मायने हैं. अब उन चर्चाओं पर भी फ़ुल स्टॉप लग गया है कि बिहार में क्या होगा ? जेडीयू और बीजेपी मिल कर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. सीटों के बंटवारे पर बाद में बात होगी. जेडीयू ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था. पार्टी के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार इसका विरोध करते रहे. इस विरोध के चक्कर में उन्होंने अमित शाह को क्रॉनोलॉजी बताने की चुनौती तक दे दी.


पार्टी के ही राज्य सभा सांसद रहे पवन वर्मा ने नीतीश से हुई बात सार्वजनिक कर दी. अपने घर पर पार्टी नेताओं की बैठक के बाद नीतीश ने कल ही प्रशांत को हद में रहने की सलाह दे थी. उन्होंने ये तक कह दिया था कि पार्टी में रहना है तो फिर पार्टी लाइन पर ही चलना होगा. नीतीश ने से भी दुहराया कि अमित शाह के कहने पर ही उन्होंने पीके को पार्टी में लिया था. जवाब में प्रशांत किशोर ने नीतीश को झूठा तक कह दिया.


जेडीयू के नेताओं के लिए अमित शाह और जेपी नड्डा प्रचार करें. ये बड़ी बात है. चुनाव भले ही दिल्ली में है. लेकिन इसकी गूंज बिहार में सुनाई पड़ेगी. जहॉं इस साल के आख़िर में चुनाव होने हैं. बीजेपी अपने सबसे पुराने सहयोगी शिव सेना को गँवा चुकी है. अकाली दल से भी खट्टा मिट्ठी चल रहा है. ऐसे में नीतीश कुमार जैसे मज़बूत चेहरे को गँवाने के मूड में बीजेपी नहीं है. वैसे भी दोस्ती में मट्ठा डालने वाले प्रशांत किशोर भी अब गेम से बाहर कर दिए गए हैं.


दिल्ली: अनुराग ठाकुर-प्रवेश वर्मा पर EC की कार्रवाई, अब सामान्य कार्यकर्ता के रूप में करेंगे चुनाव प्रचार