नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी. दिलचस्प ये है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपने-अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी है..


बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए दूसरे लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को टिकट दी है. वहीं कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को उतारा है.


बीजेपी की दूसरी लिस्ट


बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजिंदर पाल बग्गा, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह, नई दिल्ली से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को उम्मीदवार बनाया है.


इससे पहले बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया था. उस लिस्ट में विजेंद्र गुप्ता और कपिल मिश्रा के नाम प्रमुख रूप से शामिल थे. पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों में 11 अनुसूचित जाति के थे. इसके अलावा चार महिलाओं को भी टिकट मिला है.






कांग्रेस की दूसरी लिस्ट


कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट में नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ रोमेश सभरवाल को मैदान में उतारा है. केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार बनाए गए सभरवाल पहले एनएसयूआई की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. वह युवा कांग्रेस के साथ भी जुड़े रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने तिलक नगर से रमिंदर सिंह बमराह, राजिंद्र नगर से रॉकी तुसीद, बदरपुर से प्रमोद कुमार यादव, कोंडली से अमरीश गौतम, गोंडा से भीष्म शर्मा, करावल नगर से अरविंद सिंह को टिकट दिया है.






इससे पहले 18 जनवरी को कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी ने 54 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं अलका लांबा को चांदनी चौक विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा कांग्रेस ने बल्लीमारान से हारून यूसुफ, गांधी नगर से अरविंदर सिंह लवली, सीलमपुर से चौधरी मतीन अहमद को टिकट दिया है.






दिल्ली में कांग्रेस और RJD का गठबंधन


राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुमनाव साथ मिलकर लड़ रहे हैं. आरजेडी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस ने आरजेडी के लिए चार सीटें दी हैं. ये पहली बार है कि कांग्रेस ने दिल्ली में किसी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. आरजेडी को दिल्ली की बुराड़ी, किरारी, उत्तम नगर और पालम सीट दी गई है.


बुरारी सीट पर कांग्रेस ने प्रमोद त्यागी को आरजेडी ने टिकट दिया है. किरारी सीट पर आरजेडी ने रियाजुद्दीन खान को टिकट दिया है. इसके अलावा उत्तम नगर सीट पर आरजेडी ने शक्ति कुमार बिशनोई और पालम सीट पर निर्मल कुमार सिंह को टिकट दिया है. ये दिल्ली के वो इलाके हैं जहां बिहार के रहने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है. संगठन विस्तार को ध्यान में रखते हुए आरजेडी ने दिल्ली चुनाव में उतरने का फैसला किया.


आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान पहले ही कर दिया है. इस लिस्ट में 24 नए चेहरे शामिल हैं जबकि 15 मौजूदा विधायकों के नाम सूची में नहीं हैं. नए उम्मीदवारों में आतिशी मारलेना, दिलीप पांडेय और राघव चड्ढा शामिल हैं. इन सभी ने 2019 में हुआ लोकसभा चुनाव लड़ा था.


आप ने कांग्रेस से आए 5 नेताओं को दिया टिकट


आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस छोड़कर आए पांच नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय कुमार को द्वारका सीट से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पौत्र आदर्श शास्त्री की जगह टिकट दिया है. आप ने हाल में पार्टी में शामिल हुए पांच बार के विधायक रहे शोएब इकबाल को असीम अहमद खान की जगह मटिया महल से उम्मीदवार बनाया है.


पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटने के साथ ही बीजेपी के कब्जे वाली चार सीटों पर भी नए उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा जिन पांच सीटों पर पार्टी के मौजूदा विधायकों ने पाला बदल लिया था उनकी जगह भी नए उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा कि आगामी चुनावों में 46 मौजूदा विधायक चुनाव लड़ेंगे जबकि 24 सीटों पर पार्टी की तरफ से नए चेहरे होंगे.


वो 15 विधायक जिन्हें नहीं मिला टिकट


पंकज पुष्कर (तिमारपुर), राम चंदर (बवाना), सुखबीर दलाल (मुंडका), हजारीलाल चौहान (पटेल नगर), विजेंद्र गर्ग (राजेंद्र नगर), अवतार सिंह (कालकाजी), एन डी शर्मा (बदरपुर), राजू धिंगान (त्रिलोकपुरी), मनोज कुमार (कुंडली), चौधरी फतेह सिंह (गोकुलपुर), असीम अहमद खान (मटिया महल), जगदीप सिंह (हरिनगर), सुरेंद्र ‘कमांडो’ (दिल्ली छावनी), हाजी इशराक खान (सीलमपुर), आदर्श शास्त्री (द्वारका).


कब है चुनाव


केंद्रशासित प्रदेश में 8 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं, 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे.


खतरनाक खेल है NPR, राज्यों को सावधानी बरतनी चाहिए- ममता बनर्जी


असदुद्दीन ओवैसी का कांग्रेस नेता पर निशाना, पूछा- बताओ कहां है मेरी दूसरी पत्नी?