नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी और मतदाता शाम के छह बजे तक मतदान कर सकेंगे. चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. आज दिल्ली में 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग 13750 मतदान केंद्रों पर करेंगे. इन मतदाताओं में 81 लाख से अधिक पुरुष और 66 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 लाख 32 हजार से अधिक युवा मतदाता पहली बार वोट करेंगे. दिल्ली में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 147 मतदाताओं की उम्र 100 साल से अधिक हैं.


संवेदनशील कैटेगरी में 3,141 पोलिंग बूथ
दिल्ली के 3141 पोलिंग बूथ संवेदनशील कैटेगरी में रखे गए हैं. शाहीन बाग इलाके के सभी पांचों बूथों को भी संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है. क्षेत्रफल के हिसाब से दिल्ली की सबसे बड़ी विधानसभा नरेला है, जबकि चांदनी चौक सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है.


वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पिक और ड्रॉप की सुविधा
100 साल से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए चुनाव आयोग की तरह से पिक अप और ड्रॉप की सुविधा घर से दी जाएगी. मतदान के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो की सेवा भी आज सुबह चार बजे से ही जारी है. मतदानकर्मियों को अपने पोलिंग स्टेशन पर समय से पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो की तरफ से यह कदम उठाया गया है.


इसके साथ ही इस बार के विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा में एक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है. इस हिसाब से दिल्ली में इस बार 70 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इन पोलिंग स्टेशनों की खासियत ये होगी कि यहां तैनात सभी पुलिसकर्मी महिलाएं ही होंगी. चुनाव आयोग ने इसके साथ ही पोलिंग बूथ पर लोगों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी कराई है. सुरक्षा की बात करें तो पोलिंग स्टेशन पर दिल्ली पुलिस, पैरामिलेट्री फोर्स और होम गार्ड के जवान तैनात किए जाएंगे.


सभी राष्ट्रीय दलों ने उतारे उम्मीदवार
बीजेपी और कांग्रेस सहित छह राष्ट्रीय दलों के अलावा आप और अन्य पंजीकृत राज्यस्तरीय पार्टियों के कुल 672 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 593 पुरुष और 79 महिलाएं हैं. पार्टी के उम्मीदवारों के अलावा 148 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. राष्ट्रीय दलों में बीजेपी ने 67 और कांग्रेस ने 66, बसपा ने 68, सीपीआई, सीपीएम ने तीन तीन और एनसीपी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये हैं.


राज्य स्तरीय दलों में आप ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं अन्य पंजीकृत राज्यस्तरीय दलों के 243 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सर्वाधिक 28 उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट से और सबसे कम चार उम्मीदवार पटेल नगर विधानसभा सीट पर हैं. नई दिल्ली सीट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आप उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं.


बल्लीमारान सबसे छोटी विधानसभा
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र बल्लीमारान है जबकि क्षेत्रफल के मामले में सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र नरेला है. सबसे कम मतदाताओं वाला विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक (1,25,684 मतदाता) है. सर्वाधिक मतदाताओं वाला क्षेत्र मटियाला (4,23,682 मतदाता) हैं.


यह भी पढ़ें-


आपने जिस कैंडिडेट को वोट किया वो उनको पड़ा या नहीं, ऐसे जान सकते हैं आप

Delhi Election: सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, 110 साल की महिला मतदान करने को उत्साहित