Delhi Assembly Polls 2025 Dates: दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का मंगलवार (7 जनवरी, 2025) को ऐलान होगा. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में एक ही चरण में चुनाव करवाए जाने की संभावना है. चुनाव आयोग की योजना के अनुसार फरवरी के दूसरे हफ्ते में मतदान संपन्न कराए जा सकते हैं और नतीजे 17 फरवरी को घोषित होने की संभावना है. आज दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमें आगामी चुनावों की प्रक्रिया और संबंधित पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
आगामी चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2020 में भी फरवरी माह में दिल्ली में चुनाव हुए थे. उस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी और सरकार बनाई थी. अब जैसे-जैसे कार्यकाल समाप्त होने की तारीख नजदीक आ रही है, दिल्ली में आगामी चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो रही हैं.
केजरीवाल फिर नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस बार भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस बार उनकी टक्कर कांग्रेस की संदीप दीक्षित और बीजेपी के प्रवेश वर्मा से है. केजरीवाल ने हमेशा इस सीट से चुनाव लड़ा है और यहां उनकी मजबूत पकड़ रही है.
सीएम आतिशी कालकाजी से लड़ रही हैं चुनाव
नई दिल्ली सीट को वीआईपी सीट माना जाता है, जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रमुख नेताओं को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही हैं जहां उनका सामना कांग्रेस की अलका लांबा और बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से होगा.
ये भी पढ़ें: HMPV वायरस का दिल्ली विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर? चुनाव आयोग हुआ सतर्क, स्वास्थ्य मंत्रालय से करेगा चर्चा