दिल्ली चुनाव घोषणापत्रः यहां जानें तीनों पार्टियों के वादे, कौनसी पार्टी जीतने पर क्या देगी?
दिल्ली चुनाव को लेकर आप, बीजेपी और कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. सभी ने अपने-अपने पिटारे खोलकर दिल्ली की जनता को लुभाने की कोशिश की है.
![दिल्ली चुनाव घोषणापत्रः यहां जानें तीनों पार्टियों के वादे, कौनसी पार्टी जीतने पर क्या देगी? Delhi Election aap bjp congress Manifesto Know here announcement दिल्ली चुनाव घोषणापत्रः यहां जानें तीनों पार्टियों के वादे, कौनसी पार्टी जीतने पर क्या देगी?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/04203949/delhi-election.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस ने इसे घोषणापत्र का नाम दिया है तो वहीं बीजेपी ने इसका नाम संकल्प पत्र रखा है. आप की ओर से इसे गारंटी कार्ड का नाम दिया गया है. बिजली और पानी को लेकर तीनों पार्टियों का घोषणापत्र एक जैसा है. इसके अलावा तीनों पार्टियों के घोषणापत्र में कई अलग-अलग वादे भी किए गए हैं.
बीजेपी का संकल्प पत्र
200 यूनिट तक फ्री बिजली.
फ्री 20 हज़ार लीटर पानी, हर घर में नल से साफ पानी.
बेटियों को कॉलेज जाने पर इलेक्ट्रिक स्कूटी, 9वीं क्लास के बच्चों को साइकिल.
आयुष्मान योजना में 5 लाख तक इलाज फ्री.
40 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कच्ची कॉलोनी बोर्ड बनाएंगे.
10 हजार अत्याधुनिक ग्रीन बस चलाएंगे.
महिला होमगार्ड और सीसीटीवी लगाएंगे.
यमुना को स्वच्छ करने के लिए यमुना विकास बोर्ड बनाएंगे.
आप का गारंटी कार्ड
200 यूनिट तक फ्री बिजली.
हर घर मे नल से पानी, फ्री 20 हज़ार लीटर पानी.
12वीं तक शिक्षा फ्री, उच्च शिक्षा के लिए लोन.
मोहल्ला क्लीनिक, नए बेड- अस्पताल बनेंगे.
जहां झुग्गी वहीं मकान.
11 हज़ार से अधिक बसें चलाएंगे.
और सीसीटीवी लगवाएंगे, बस और मोहल्ले में मार्शलों की तैनाती.
पेड़ लगाए जाएंगे, यमुना 5 साल में प्रदूषण मुक्त.
कांग्रेस का घोषणा पत्र
300 यूनिट तक बिजली फ्री
20 हजार लीटर मुफ्त पानी, कम खर्च करने पर कैशबैक
सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में छात्राओं की शिक्षा नर्सरी से पीएचडी तक मुफ्त
प्रत्येक नागरिक को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त दवाएं
झुग्गी वालों को उसी स्थान पर घर बना कर देंगे
15 हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगे
181 हेल्पलाइन फिर से शुरू होगी
बजट का 25 फीसदी यातायात और प्रदूषण से लड़ने पर खर्च करने का वादा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)