दिल्ली चुनाव: AAP पार्षद रिंकू माथुर, प्रजापति समाज की अध्यक्ष आरती प्रजापति ने थामा बीजेपी का दामन
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी के पाखंड को समझ चुकी है इसलिए 8 फरवरी को केजरीवाल को सत्ता से बेदखल कर देगी.
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रजापति समाज की अध्यक्ष आरती प्रजापति और आम आदमी पार्टी के पार्षद रिंकू माथुर अपने दल बल के साथ भारतीय जनता पार्टी मे शामिल हो गये.नई दिल्ली से चुनाव लड़ रही उम्मीदवार आरती प्रजापति ने आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुनील यादव को अपना समर्थन दिया.केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, विधानसभा चुनाव समिति के संयोजक और राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ ने बीजेपी का पटका पहना कर पार्टी में शामिल कराया.
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा है और भारतीय जनता पार्टी विजय की ओर बढ़ रही है.आम आदमी पार्टी अपनी हार के डर से बौखला गयी है क्योंकि दिल्ली की जनता के सामने उनका असली चेहरा उजागर हो गया है.आम आदमी पार्टी युवाओं को एक तरफ टोपी पहना रही है, वहीं दूसरी तरफ हाथ में तमंचा पकड़ा कर हिंसा फैलाकर दिल्ली का माहौल खराब कर रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को विकास के नाम पर गुमराह कर रही है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी जिस तरह से षड़यंत्र रच रही है, वो समाज के लिए नई चिंता का विषय है.एक वर्ग विशेष का वोट पाने के लिए बहुसंख्यक समाज को गाली देकर उनका अपमान कर रहे है.विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता ऐसे पाखंडियों को सबक सिखा कर अपने अपमान का बदला जरुर लेगी.
प्रजापति समाज की अध्यक्ष आरती प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा की मैं राजनीतिक नहीं हूं लेकिन मोदी जी के कामों से प्रभावित होकर मैं भाजपा में शामिल हो गईं .मैं प्रजापति समाज से अपील करती हूं कि भाजपा को जिताकर देश और दिल्ली के विकास में अपना योगदान दें.
आम आदमी पार्टी के पार्षद रिंकू माथुर ने कहा कि केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसलिए दिल्ली का विकास रुक गया है, लेकिन 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और रुका हुआ विकास फिर शुरू होगा.
राम मंदिर का मुकदमा लड़ने वाले वकील के.परासरन का घर बना राम मंदिर ट्रस्ट का अधिकारिक पता महाराष्ट्र: तीन दिन के अंदर महिलाओं को जिंदा जलाने की तीन वारदातें, सरकार पर उठे सवाल