नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत का हवाला देते हुए पार्टी नेता गोपाल राय ने मंगलवार को अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जो दिल्ली में हो सकता है, उसे पूरे देश में भी ले जाया जा सकता है और इसके लिए तैयार हो जाएं.
अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे राय ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नरेश गौड़ को हराकर चुनाव जीता है.
उन्होंने कहा, ‘‘ पूरा देश बदलाव चाहता है. मैं सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं. जो दिल्ली में हो सकता है, उसका विस्तार पूरे देश में किया जा सकता है.’’
आम आदमी पार्टी(आप) की शानदार जीत के रुझानों को देखते हुए, पार्टी कार्यालय के बाहर जमा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आईटीओ स्थित आप के कार्यालय के बाहर, कार्यकर्ताओं को अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी का इजहार करते देखा जा सकता है.
सड़क की एक तरफ, कुछ समर्थकों को पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर नाचते हुए देखा गया.
सड़क की दूसरी तरफ, कई समर्थक अपने हाथों में झाड़ू लेकर खुशी मना रहे थे.
पार्टी कार्यालय से कुछ दूरी पर, एक फल विक्रेता को लोगों को मुफ्त में नारंगी बांटते और जीत की खुशी मनाते देखा गया.
पार्टी कार्यालय को नीले और सफेद गुब्बारों, पोस्टरों और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले बैनरों से सजाया गया है.
जीत के बाद केजरीवाल का बयान
इस जीत के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता को धन्यवाद करते हुए ‘आई लव यू’ कहा और भगवान हनुमान को भी शुक्रिया कहा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस जीत ने देश में नई राजनीति की शुरुआत की है, जो देश के लिए शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने ये संदेश दिया कि जो स्कूल बनाएगा उसी को वोट मिलेगा. जो बिजली, स्वास्थ्य और सड़कें बनाएगा उसी को वोट मिलेगा. जाहिर है कि स्कूल, बिजली और स्वास्य्थ आम आदमी पार्टी के मुख्य चुनाव मुद्दे रहे. वह इन मुद्दों से टस से मस नहीं हुई.
हार के बाद मनोज तिवारी ने क्या कहा
दिल्ली में सरकार बनाने का दावा करने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जब नतीजे आपके मुताबिक नहीं आते तो दुख तो होता ही है. उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में मिली हार की समीझा करेंगे. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनकी जीत के लिए बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में उनके वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई है. ये कार्यकर्ताओं की मेहनत के बिना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने सोच समझकर जनादेश दिया होगा. बीजेपी सांसद ने कहा, ''हमें उम्मीद है कि आरोप प्रत्यारोप कम होगा और काम ज्यादा होगा.'' उन्होंने कहा कि हमने विकास की राजनीति की न कि घृणा की. हम शाहीन बाग में सड़क अवरूद्ध करने के खिलाफ हैं जैसा कि हम पहले थे.
दिल्ली चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी के पांचों मुस्लिम उम्मीदवार आगे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर
दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी को मिले लगातार दो विधानसभा चुनाव में आधे से ज्यादा वोट