दिल्ली चुनाव 2020: 'ऐड वॉर' पर कानूनी कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग तक पहुंची शिकायत
दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
नई दिल्लीः दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है लगातार बढ़ता जा रहा है ऐड वार . तीनों ही राजनीतिक पार्टियां यानी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस रोजाना कोई न कोई नया वीडियो लाकर अपनी विपक्षी पार्टियों पर हमले कर रही हैं. इसी के साथ अब इन ऐड्स को लेकर मामले चुनाव आयोग भी पहुंचने लगे हैं.
आम आदमी पार्टी ने लगे रहो केजरीवाल गाने पर एक वीडियो जारी किया जिस पर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के फिल्मों के अलग-अलग सींस का इस्तेमाल किया गया और उसके शरीर केजरीवाल का प्रचार किया गया.
आप के इस वीडियो को लेकर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को 500 करोड़ रुपये मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा इसके साथ ही दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने दिल्ली चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की.
आयोग ने आप को जारी किया नोटिस
दिल्ली प्रदेश बीजेपी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत में दिल्ली बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस तरह का वीडियो जारी कर दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही है. आप का ये वीडियो चुनाव आचार संहिता के नियमों के भी खिलाफ है लिहाजा इसको तुरंत हटाने का निर्देश दिया जाए.
यह चुनाव है ऐड वार वाला
गौरतलब है कि पिछले 1 हफ्ते के दौरान इस तरह के कई वीडियोज़ सामने आ चुके हैं जिनमें अलग-अलग दलों ने अपने विपक्षी दलों पर कटाक्ष किए हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी इस तरह के और वीडियोज़ देखने को मिल जाएंगे. यानी इस बार के चुनाव पोस्टर और बैनर से ज्यादा ऐड वार के चलते सुर्खियों में रहने वाले हैं.
दिल्ली चुनाव: AAP को बड़ी कामयाबी, विनय मिश्र समेत दिग्गज नेताओं ने पार्टी का हाथ थामा
Shaheen Bagh: हाईकोर्ट हटाएगा प्रदर्शनकारी? खुलेगा रास्ता और जाम!