Delhi Election: शाहीन बाग इलाके के सभी पांच मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए
शाहीन बाग में 15 दिसंबर से महिलाएं और बच्चे धरने पर बैठे हैंशाहीन बाग इलाके में पांच मतदान केंद्रों में करीब 40 बूथ हैं
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मद्देनज़र दिल्ली निर्वाचन कार्यालय ने इलाके में आने वाले सभी पांच मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने बुधवार को कहा कि पांच मतदान केंद्रों में करीब 40 बूथ हैं. उन्होंने कहा कि वोटर्स में विश्वास बढ़ाने के लिए सुरक्षा बल इलाके में मार्च और गश्त करेंगे.
ओखला के शाहीन बाग इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ 15 दिसंबर से महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोग धरने पर बैठे हैं. यहां चल रहे धरना प्रदर्शन की वजह से नोएडा-दिल्ली को जोड़ने वाला कालिंद कुंज रोड बंद है.
ABP Opinion Poll: जानें दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग मुद्दे से किस पार्टी को होगा फायदा?
चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटे हैं. इसमें से 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. दिल्ली में कुल 14703692 वोटर्स इस बार अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. वोट देने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है. दिल्ली में 13,750 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इनमें से कोई एक दस्तावेज दिखना होगा
वोट देने से पहले पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय/राज्य सरकार पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोवाला पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की स्कीम के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्यों/विधानसभा सदस्यों/विधान परिषद सदस्यों को जारी अधिकारिक पहचान पत्र या आधार कार्ड दिखाना होगा.