नई दिल्ली: 'गोली मारो' वाले बयान को लेकर सुर्खियों में आए बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. गौरतलब है कि इस बयान के बाद अनुराग ठाकुर आप और कांग्रेस के निशाने पर आ गए थे. दूसरे दलों ने भी उनकी बयान की निंदा की थी. यहां तक की चुनाव आयोग ने उनपर कार्रवाई करते हुए चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था.


अनुराग ठाकुर ने अपने ताजा बयान में कहा, ''लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान हीं है, वोट का प्रयोग सही तरह से करें और बुलेट पर बैलेट भारी पड़े ऐसा होना चाहिए.''



अनुराग ठाकुर ने क्या कहा था?


बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी के समर्थन में एक जनसभा में अनुराग ठाकुर ने शाहीनबाग में चल रहे सीएए विरोधी प्रदर्शन और कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ा था. इसके बाद उन्होंने भीड़ से विवादित नारे लगाने को कहा. वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा “ देश के गद्दारों को”, जिसपर भीड़ ने कहा, “ गोली मारो स***को.” ठाकुर ने भीड़ से इतनी तेज़ आवाज़ में नारा लगाने को कहा कि इसकी आवाज़ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सुन सकें.


लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ लगाए नारे


उधर आज जब लोकसभा में जैसे ही अनुराग ठाकुर बोलने के लिए खड़े हुए विपक्षी सांसदों ने उनके खिलाफ जमकर नारे लगाए. विपक्षी सांसदों ने ''गोली मारना बंद करो'' के नारे लगाने शुरू कर दिए. बता दें कि अनुराग ठाकुर के इस बयान की काफी आलोचना हुई थी. कई जगहों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अनुराग ठाकुर की जमकर खिंचाई की थी. यहां तक की विपक्षी दलों ने जामिया में हुए फायरिंग मामले के लिए अनुराग ठाकुर के बयान को जिम्मेदार बताया था. लेफ्ट नेता डी राजा ने तो अनुराग ठाकुर के गिरफ्तारी की मांग कर दी थी.