नई दिल्लीः चांदनी चौक विधान सभा क्षेत्र के मजनू का टीला में आम लोगों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. चांदनी चौक सीट पर मुकाबला सबसे ज़्यादा रोचक है. आम आदमी पार्टी ने प्रहलाद सिंह साहनी को अपना उम्मीदवार बनाया है जो कि इस सीट से चार बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. साहनी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा से है. अलका लांबा चुनाव से ठीक पहले पाला बदल कर कांग्रेस में चली गई थीं.
पिछले विधान सभा चुनाव में अलका लांबा आप से और प्रहलाद सिंह साहनी ने कांग्रेस से चुनाव लड़ा था. इस बार फिर इनके बीच टक्कर है, लेकिन फर्क सबसे बड़ा यही है कि दोनों का दल बदल चुका है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सुमन कुमार मैदान में हैं.
'कैसे बीते पांच साल?'
जनसभा में रूबरू होने से पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण की शरुआत भारत माता की जय, वंदे मातरम् से करते हुए सवाल पूछा कि "कैसे बीते पांच साल? " जिसके जवाब में एक स्वर में भीड़ ने जवाब दिया कि बहुत अच्छे. केजरीवाल ने संबोधन को आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि "हमने पांच साल में बहुत काम किया है स्कूल अच्छे कर दिए, अस्पतालों की तस्वीर बदल दी साथ ही दुआएं बहुत कमाई हैं."
हांलांकि, आगे पांच सालों में आम आदमी पार्टी से क्या उम्मीदें की जा सकती हैं इसका ब्योरा देते हुए केजरीवाल नें कहा, "आने वाले पांच साल में भी बहुत काम करना है."
आम आदमी पार्टी की ओर से फ़्री सुविधाओं पर लगातार बीजेपी हमलावर है जिसका जवाब जनसभा को देते हुए केजरीवाल बोले कि "बीजेपी वाले कह रहे हैं 31 मार्च तक फ्री है बिजली, आप उन्हें बता दें कि जब तक आपका केजरीवाल है तब तक बिजली फ़्री रहेगी. महिलाओं के साथ साथ स्टूडेंट्स के लिए भी फ्री बस सेवा करेंगे शुरू करने कि योजना है."
'यमुना भी साफ करना है'
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चल रहे प्रचार में यमुना की सफाई को लेकर भी "आप" सरकार पर सवाल उठाए थे और केजरीवाल को गंगा की सफाई से सीख लेने कि हिदायत भी दी थी. केजरीवाल ने चांदनी चौक के अपने संबोधन में यमुना की सफाई को लेकर कहा, "आने वाले पांच सालों में यमुना को भी साफ करना है."
दिल्ली में बढ़ती गंदगी, राजनीति से अछूती नहीं है लिहाज़ा इसका जिम्मेदार केजरीवाल केंद्र सरकार के अंडर आने वाले एमसीडी पर उठाते हुए कहते हैं, "दिल्ली बहुत गंदी हो गई है. एमसीडी वाले कुछ नहीं करते, अब साफ करवाएंगे. ज़बरदस्ती इनसे काम कराएंगे."
आने वाले पांच सालों के लिए वादों का आश्वाशन देते हुए केजरीवाल ने कहा, "आने वाले पांच सालों में 11 हज़ार बसें लाएंगे ,पॉल्यूशन दूर करेंगे."
कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के पूरी दिल्ली में 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाने के दावे पर सवाल पूछा था, ''दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिए 15 लाख CCTV कैमरा कहां लगे हैं."
बीजेपी की ओर से तीन मुख्यमंत्री हैं चुनावी मैदान में
जिसका जवाब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर अमित शाह की सीसीटीवी वीडियो और फोटो जारी कर, दिया था. इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा, "अमित शाह कह रहे थे दूरबीन लेकर ढूंढता रहा सीसीटीवी कैमरा नहीं मिले, जहां स्टेज पर भाषण दे रहे थे वहीं की फुटेज भेज दी हमने, सर उठा कर ही देख लिया होता. आपके ऊपर ही सीसीटीवी लगा था."
दिल्ली चुनाव प्रचार के मद्देनजर बीजेपी के प्रचार के लिए अब तक गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चुनावी मैदान में नजर आए हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में नजर आने वाले हैं.
बीजेपी की ओर से होने वाले प्रचार पर हमलावर होते हुए केजरीवाल ने कहा, "सारी पार्टियां मिल कर लड़ रही हैं और सबका एक ही मकसद है कि केजरीवाल को कैसे हराएं. रूपाणि जी से लोगों ने पूछ लिया कि आपके गुजरात में बिजली कितने रुपए प्रति यूनिट है तो वो बोले दस रुपए, लेकिन दिल्ली में तो बिजली मुफ्त है, खट्टर जी से आम लोगों ने सवाल पूछ लिया कि आपके प्रदेश में कितने घंटे बिजली आती है तो वो बोले कि 10 घंटे जिसका जवाब दिल्लीवासियों ने दिया कि हमारे यहां तो 24 घंटे बिजली आती है."
आतंकवादी वाले बयान पर केजरीवाल का पलटवार
बीजेपी नेताओं की ओर से आतंकवादी कहे जाने वाले बयान पर केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा केजरीवाल आतंकवादी है. मैंने पूरी ज़िन्दगी देश के लिए काम किया. कमिश्नर की नौकरी छोड़ कर देश के लिए काम कर रहा हूं. आसानी से पैसे कमा सकता था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया, मै डायबिटीज का मरीज हूं, इंसुलिन का इंजेक्शन लगता है, फिर भी 15 दिन भूखा रहा देश के लिए. मैंने अपनी जान दाव पर लगाई है लेकिन ये लोग मुझे आतंकवादी कहते हैं.''
अंत में लोगों से झाडू पर वोट करने कि अपील देते हुए केजरीवाल ने कहा, ''आपको तय करना है कि आप मुझे अपना बेटा मानते हो या आतंकवादी मानते हो! आतंकवादी मानते हो तो कमल पर बटन दबा देना, अपना बेटा मानते हो तो झाड़ू को वोट देना."
दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिसके नतीजे का ऐलान दो दिन बाद यानि कि 11 फरवरी को होगा. राजधानी में सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी का मुकाबला एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है.
दिल्ली चुनावः चुनावी सीजन में फैल सकता था साम्प्रदायिक तनाव, पुलिस की तत्परता से शांत हुआ माहौल