रोड शो में देरी की वजह से ऑफिस नहीं पहुंच पाए अरविंद केजरीवाल, अब कल दाखिल करेंगे नामांकन
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से मैदान में उतर रहे हैं. वे कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे. दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 24 जनवरी है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होगी.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकन दाखिल नहीं कर पाए. दरअसल, रोड शो में देरी की वजह से अरविंद केजरीवाल तय समय पर नामांकन दाखिल करने ऑफिस नहीं पहुंच सके. इस वजह से अब वे कल यानी मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि कल सुबह परिवार के साथ जाकर नॉमिनेशन फाइन करेंगे. आज समय खत्म हो गया इसलिए रोड शो खत्म कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मुझे आज दोपहर 3 बजे अपना नामांकन दाखिल करना था लेकिन दोपहर 3 बजे कार्यालय बंद हो गया. मुझे बताया गया कि मुझे नामांकन दाखिल करना होगा लेकिन मैंने कहा कि मैं उन्हें (रोड शो में मौजूद लोग) कैसे छोड़ सकता हूं? मैं कल नामांकन दाखिल करने जाऊंगा.'' केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.
Arvind Kejriwal, Delhi CM&AAP candidate from New Delhi seat: I was supposed to file my nomination at 3 pm today but the office closes at 3 pm. I was told I'll have to file nomination but I said how can I leave them (people at road show) & go? I'll go to file nomination tomorrow. pic.twitter.com/CDBND3kkVU
— ANI (@ANI) January 20, 2020
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि वह अब मंगलवार को जामनगर हाउस में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नई दिल्ली सीट पर अभी तक बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. दोनों पार्टियां केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है. केजरीवाल इस सीट से तीसरी बाद मैदान में होंगे. वे दो बार नई दिल्ली सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. तीन सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. आम आदमी पार्टी दोबारा सत्ता में आने का दावा कर रही है.