नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक जेडीयू के लिए बीजेपी दो सीटें छोड़ने पर राजी हो सकती है. जिन 2 सीटों पर समझौता होने की उम्मीद है वह बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा सीटें हैं. दोनों ही सीटें उन 13 सीटों में शामिल है जिन पर बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है.


बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दलों के नेताओं के बीच इस मुद्दे पर कई दौर की बातचीत हो चुकी है.


आज रात हो सकता है एलान


सूत्रों का दावा है कि बातचीत सकारात्मक रही है और इन दोनों सीटों को जेडीयू को देने पर सहमति बन सकती है. 21 जनवरी को नामांकन का आखिरी दिन है इसीलिए संभावना है कि आज ही देर रात तक इस बात का एलान कर दिया जाएगा.


सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि दोनों ही सीटों पर पूर्वांचल के लोगों की तादाद काफी ज्यादा है और दोनों पार्टियां गठबंधन करके इस वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही हैं. अगर दोनों दलों में समझौता होता है तो ऐसा पहली बार होगा कि बिहार के बाहर बीजेपी और जेडीयू के बीच कोई समझौता हो.


किसका चुनाव चिन्ह होगा?


हालांकि चर्चा इस बात की भी है कि जेडीयू के उम्मीदवार अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे या फिर बीजेपी के. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी चाहती है कि जेडीयू के उम्मीदवार बीजेपी के ही चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ें. दिल्ली में अकाली दल के साथ भी बीजेपी का इसी तरह का समझौता होता आया है.


दिल्ली चुनावः टिकट कटने से नाराज दिनेश सिंह के समर्थकों ने किया प्रदर्शन, मनोज तिवारी के विरोध में लगाए नारे