नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान जारी है. इसी बीच मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अरोड़ा, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर लगभग दोपहर 12 बजे पहुंचे. उनके साथ दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने भी वोट डाला. मतदान के बाद अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया, "मतदाताओं में मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उत्साह दिख रहा है."


पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतदान होने के बारे में भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा, "उम्मीद पर जीवन कायम है." गौरतलब है कि 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत रिकार्ड मतदान हुआ था.


अरोड़ा ने कहा, "दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सुविधाजनक मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं." इसके लिए उन्होंने दिल्ली निर्वाचन कार्यालय और दिल्ली पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए दिल्ली के मतदाताओं से भी मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने मतदान का स्तर बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों के आधार पर कहा, "ये प्रयास लोकसभा चुनाव के साथ-साथ झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी कारगर रहे, इसलिए ये प्रयास दिल्ली में भी कारगर साबित होने चाहिए."


चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के विवादित बयानों पर उन्होंने कहा, "विवादित बयानों का सिलसिला अगर जारी रहा तो आयोग इसी तरह कानूनी कार्रवाई करता रहेगा." वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सराहना करते हुए अरोड़ा ने कहा, "काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चुनाव प्रक्रिया को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों ने काफी मेहनत की, मैं उनके काम की सराहना करता हूं."


ये भी पढ़ें


दिल्ली चुनावः मनोज तिवारी ने पूछा- केजरीवाल पूजा करने गए थे या हनुमान जी को अशुद्ध करने? संजय सिंह ने दिया जवाब

दिल्ली चुनाव: स्मृति ईरानी ने केजरीवाल के ट्वीट को बताया 'महिला विरोधी', अब CM ने किया पलटवार