नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरे हैं. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अगले एक-दो दिन में जारी कर सकती है. इसके अलावा उम्मीदवारों को लेकर कल गुरुवार को बीजेपी की बैठक होनी है.


पार्टी सूत्रों ने बताया कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) 10 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है और गुरुवार को होने वाली सीईसी की बैठक में कई और नामों को मंजूरी दी जा सकती है. दिल्ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने की उम्मीद के साथ मैदान में उतर रही कांग्रेस अपने ज्यादातर सीनियर नेताओं को टिकट दे सकती है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतार सकती है.


Delhi Election: सोनिया गांधी से मिले राजकुमार चौहान, BJP से कांग्रेस में वापसी की अटकलें तेज


पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी थी. आम आदमी पार्टी की लहर में अरविंद केजरीवाल ने 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की थी. बाकी बची तीन सीटें बीजेपी के खाते में गई थी. इस बार कांग्रेस अपना पूरा दम लगा रही है.


उधर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 15 विधायक टिकट को लेकर उनके संपर्क में हैं. दरअसल, इस बार आप ने 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है. सुभाष चोपड़ा ने कहा कि अगर आप को अपने काम पर भरोसा है तो वह अपने सभी विधायकों को फिर से अवसर क्यों नहीं दे रही है. वह अपने विधायकों के अच्छे कार्यो का यह पुरस्कार दे रही है. बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.