नई दिल्लीः केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, उनकी बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल डोर टू डोर कैम्पेन कर रहे हैं. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में इसी सीट से उन्होंने जीत हासिल की थी. अरविंद केजरीवाल की पत्नी, बेटी और बेटा उनका 5 साल का रिपोर्ट कार्ड हाथ मे लेकर लोगों के घर जा रहे हैं उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं.
हर्षिता ने पिता की तरह ही IIT से इंजीनियरिंग की है और गुड़गांव में एक कम्पनी में जॉब कर रही हैं. हर्षिता ने पिता के कैम्पेन में हाथ बंटाने के लिए ऑफिस से 5 महीने की छुट्टी ली है. पुलकित भी पिता और बहन के नक्शेकदम पर चलते हुए IIT दिल्ली से पढ़ाई से कर रहे हैं. कॉलेज के बाद और वीकेंड पर डोर टू डोर कैम्पेन के लिए मां और बहन के साथ निकल जाते हैं.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का कहना है कि वो 5 साल का रिपोर्ट कार्ड लोगों के पास लेकर जा रही हैं. हालांकि, लोगों को पहले से ही इन कामों के बारे में पता है. उनका कहना है कि अगले 5 साल प्रदूषण और सफाई पर इस बार काम करना है.
'केजरीवाल की बेटी पिता को देती है फुल मार्क्स'
बेटी हर्षिता अपने पिता को रिपोर्ट कार्ड में फुल मार्क्स देती हैं. हर्षिता का कहना है कि वो एक पार्टी वालिंटियर की तरह काम कर रही हैं. जो काम इस सरकार ने किए हैं उनसे लोग प्रभावित हैं. हालांकि पिता की तरह उनका राजनीति में जाने का इरादा नहीं हैं. हर्षिता का कहना है कि चुनाव खत्म होने के बाद वो वापस जॉब जॉइन करेंगी.
अरविंद केजरीवाल के बेटे पुलकित भी कॉलेज से समय निकालकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पुलकित का कहना है कि वो मुख्यमंत्री के बेटे की तरह नहीं बल्कि पार्टी वालिंटियर की तरह काम कर रहे हैं. युवाओं को अच्छी शिक्षा और नौकरी चाहिए और वो अपेक्षा रखते हैं कि इस दिशा आगे सरकार और काम करेगी.
पुलकित भले ही पिता की तरह IIT से पढ़ाई कर रहे हों लेकिन फिलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है.
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने जारी किया 10 कामों का गारंटी कार्ड, कहा- कोई योजना बंद नहीं होगी