ABP-C Voter Exit Poll Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है. सभी के मन में सवाल है आखिर आम आदमी पार्टी (आप), बीजेपी और कांग्रेस में कौन दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी? इससे पहले एबीपी न्यूज़ आपको सबसे सटीक एग्जिट पोल बता रहा है. एबीपी न्यूज के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है.

ABP Exit Poll के मुताबिक, AAP लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर सकती है. हालांकि पार्टी को सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. वहीं बीजेपी को फायदा जरूर हो रहा है लेकिन सत्ता से काफी दूर नजर आ रही है. 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है. Delhi Assembly Election 2020 के नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी.

एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी (AAP) को 51 से 65 सीटें मिल सकती है. बीजेपी के खाते में 3 से 17 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से 3 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. इसके औसत को देखें तो AAP को 58, बीजेपी को 10 और दो सीट कांग्रेस को मिल सकती है.

2015 के चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी 3 और कांग्रेस खाता खोलने में भी असफल रही थी. वोटिंग फीसदी की बात करें तो इस चुनाव में AAP ने 54.5 फीसदी, बीजेपी ने 32.3 फीसदी और कांग्रेस ने 9.7 फीसदी वोट हासिल की थी.

Poll of Exit Polls में AAP की वापसी, पढ़ें-BJP और कांग्रेस को कितनी सीटों से करना पड़ेगा संतोष 

एबीपी एक्जिट पोल के मुताबिक, 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट प्रतिशत का नुकसान हो सकता है. बीजेपी फायदे में दिख रही है. कांग्रेस के वोट प्रतिशत में कोई खास बदलाव नहीं होता दिख रहा है.

क्या कहता है ABP Exit Poll?

पार्टी सीट वोट प्रतिशत
AAP (आप) 51 से 65 50.6 फीसदी
BJP (बीजेपी 3 से 17 36.7 फीसदी
Congress (कांग्रेस) 0 से 3 9.3 फीसदी
अन्य 0 4.7 फीसदी

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और सभी सीटों पर 2019 के चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. सात सीटें- नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली शामिल हैं. सभी सात लोकसभा सीटों के अंतर्गत 10-10 विधानसभा सीटें आती है. क्या कहता है ABP Exit Poll Delhi:-

चांदनी चौक

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 52.2
बीजेपी 1 से 3 39.6
कांग्रेस 0 से 1 5.6
अन्य 0 2.6

पूर्वी दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 6 से 8 53.6
बीजेपी 1 से 3 33.5
कांग्रेस 0 से 1 8.9
अन्य 0 4.0

नई दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 49.0
बीजेपी 1 से 3 37.0
कांग्रेस 0 8.5
अन्य 0 5.5

उत्तर पूर्वी दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 51.1
बीजेपी 1 से 3 36.0
कांग्रेस 0 से 1 10.1
अन्य 0 2.8

उत्तर पश्चिम दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 8 से 10 46.7
बीजेपी 0 से 2 33.7
कांग्रेस 0 10.3
अन्य 0 9.3

दक्षिणी दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 46.1
बीजेपी 0 से 2 33.8
कांग्रेस 0 से 1 12.6
अन्य 0 7.5

पश्चिमी दिल्ली

पार्टी सीट  वोट प्रतिशत
आप 7 से 9 52.6
बीजेपी 1 से 3 38.7
कांग्रेस 0 6.3
अन्य 0 2.5

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) में शाम के छह बजे तक 54.65 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. 2015 के विधानसभा चुनाव में 67.47 फीसदी वोट डाले गए थे. इस बार के चुनाव में मुख्यतौर पर AAP-बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला देखने को मिला है. सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है.

मनोज तिवारी बोले- सभी Exit Poll होंगे फेल, BJP कितनी सीट जीतेगी यह भी बताया