नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अंतिम चरण का चुनाव काफी जोर-शोर से चल रहा है. सभी पार्टियों के तमाम बड़े नेताओं ने खुद को पूरी तरह से चुनाव प्रचार में झोंक दिया है. चुनाव प्रचार के लिए कैंडिडेट पार्टी के बड़े नेताओं के साथ-साथ मशहूर लोगों को भी मैदान में बुला रहे हैं. ऐसा ही नजारा बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में तब देखने को मिला जब यहां से बीजेपी कैंडिडेट आशीष सूद का चुनाव प्रचार करने मशहूर रेसलर द ग्रेट खली पहुंचे.


द ग्रेट खली जनकपुरी 40 फुट रोड, चाणक्य पैलेस में हुई सभा को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानी आज भी खली बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. खली गुरुवार को दिल्ली के कालकाजी, मालवीय नगर, मेहरौली और मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे.

खली लोकसभा चुनाव में भी कर चुके हैं प्रचार

ये कोई पहली बार नहीं है जब रेसलर खली बीजेपी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे है. इसे पहले भी वो लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर चुके है. अब देखना है की कुस्ती के अखाड़े में बड़े-बड़े पहलवान को पटकनी देने वाले 'द ग्रेट खली' बीजेपी को वोट दिलाने में कितने कामयाब हो पाते है.

नेताओं ने झोंकी पूरी ताकत


बता दें कि दिल्ली में आज शाम तक ही चुनाव प्रचार किया जा सकता है. इसे देखते हुए सभी पार्टी के उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां चुनाव प्रचार में नेता एक-दूसरे पर तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप भी लगा चुके हैं. कुछ नेताओं को चुनाव आयोग ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने की वजह से चुनाव प्रचार करने से कुछ दिनों के लिए रोक भी दिया.


आठ को होना है मतदान 


दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पूरी तैयारी कर रही है. चुनाव के बाद यहां मतों की गिनती 11 फरवरी को होगी और फिर उसी दिन पता चलेगा कि दिल्ली की गद्दी पर एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल बैठते हैं या यहां सत्ता बदलती है.


यह भी पढ़ें-


Delhi Election: 'शाहीनबाग' के जरिए मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं CM केजरीवाल- देवेंद्र फडणवीस


केवल प्रदर्शन के लिए ही नहीं, शांतिपूर्ण मतदान के लिए भी जाना जाए शाही नबाग: दिल्ली पुलिस