नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी नेता तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता करण सिंह तंवर के समर्थकों ने अपने नेता को टिकट दिलाने के लिए बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर का घेराव किया और करीब आधा घंटे तक जमकर नारेबाजी की. बाद में इन कार्यकर्ताओ को पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से हटा दिया. प्रदर्शन के दौरान समर्थकों ने जेपी नड्डा से मुलाकात का भी समय मांगा. लेकिन, उन्होंने मिलने से साफ इंकार कर दिया.
सूत्रों की मानें तो करण सिंह तंवर की इस हरकत से बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह में नाराजगी है. गौरतलब है कि बीजेपी ने कल 57 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. लेकिन उसमें दिल्ली कैंट विधानसभा को होल्ड पर रखा है.
'पार्टी पर दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन'
करण सिंह तंवर के समर्थकों को ऐसी आशंका है कि शायद उनका टिकट कट जाए. इसी आशंका के तहत पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति से तंवर के समर्थक शनिवार सुबह जेपी नड्डा के आवास पर इकट्ठा हो गए. करीब आधा घंटे तक समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और तंवर को दिल्ली कैंट से चुनाव लड़ाने की मांग की.
सूत्रों की मानें तो एक रणनीति के तहत यह प्रदर्शन करवाया जा रहा है. तंवर के समर्थकों को लग रहा है कि सीट होल्ड करने के पीछे कहीं यह रणनीति नहीं कि उनका टिकट काट दिया जाए.
3 बार दिल्ली कैंट से रहे हैं विधायक
क्योंकि, अब तक भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक बड़े नेता करण सिंह तंवर की पैरवी करते रहे हैं और उनके बदौलत 6 बार करण सिंह तंवर को दिल्ली कैंट से टिकट मिला.
तंवर 3 बार चुनाव जीते हैं और 3 बार हार चुके हैं. इस बार बीजेपी ने दिल्ली कैंट का टिकट होल्ड कर अपने इरादे साफ कर दिए है. सूत्रों की मानें तो तंवर के समर्थकों के प्रदर्शन की जानकारी के बाद बीजेपी के अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह खासे नाराज बताए जा रहे हैं.
दिल्ली चुनावः कपिल मिश्रा ने कहा- नहीं है आप की लहर, केजरीवाल का एचिवमेंट सिर्फ शाहीनबाग