नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को लंबे इतंजार के बाद पर्चा दाखिल किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक ट्वीट किया जिसको लेकर उनके शुरुआती दिनों के सहयोगी रहे कुमार विश्वास भड़क गए. अरविंद केंजरीवाल जब मंगलवार को पर्चा दाखिल करने गए तो पर्चा दाखिल करने वालों की संख्या काफी ज्यादा थी. केजरीवाल को टोकन मिला जिसका नंबर 45 था.


उन्होंने ट्वीट किया, "पर्चा दाखिल करने का इंतजार कर रहा हूं, मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां पर्चा भरने के लिए कई लोग लाइन में लगे हैं, मुझे बहुत खुशी है कि लोकतंत्र के इस पर्व में कई लोग शिरकत कर रहे हैं."


इसके बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया,'' कोई बात नहीं. कई लोग पहली बार नामांकन कर रहे हैं. वे गलतियां कर रहे हैं. हमने भी पहली बार गलती की थी. हमें उनका साथ देना चाहिए. मुझे उनके साथ इंतजार करते हुए मजा आ रहा है. वे सभी मेरे परिवार के हिस्सा हैं.''





अरविंद केजरीवाल के इसी ट्वीट पर कुमार विश्वास भड़क गए और उन्हें रिप्लाई देते हुए कहा,''फैमिली? जिस अन्ना को पिता कहा, जिस योगेंद्र यादव को बड़ा भाई कहा, जिस दोस्त को छोटा भाई कहा, उन सब के साथ जैसा षड्यंत्रकारी हत्यारों जैसा व्यवहार किया था, इन बेचारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करोगे क्या. कम से कम, परिवार-संस्कार-सरोकार जैसे शब्दों को तो बख्श दो अब.''


कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को फिर मुंह की खानी पड़ी, UNSC में चीन के अलावा किसी देश ने नहीं दिया साथ