Delhi Election Opinion Poll: AAP को फिर मिल सकती है सत्ता की चाबी, जीत सकती है 59 सीटें
LIVE
Background
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का एलान आज हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का एलान कर दिया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होंगे. नतीजों का एलान 11 फरवरी को किया जाएगा.
चुनावी माहौल में दिल्ली की जनता का मूड का जानने के लिए एबीपी न्यूज़ आज शाम 6 बजे ओपिनियन पोल लेकर हाजिर रहेगा. इस ओपिनियन पोल में हम बताएंगे कि अगर दिल्ली में आज चुनाव हों तो किस पार्टी के हिस्से में कितनी सीटें जाएंगी. साथ ही कौन मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद है.
ऐसे ही कई और सवालों का जवाब भी मिलेंगे. ओपिनियन पोल की कवरेज के लिए एबीपी न्यूज़ ने खास तैयारी की है. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ ओपिनियन पोल पर लिखी गई स्टोरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं.
लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको एग्जिट पोल से जुड़ी हर जानकारी देंगे
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
आंकड़ों से आगे भी बहुत कुछ
ओपिनियन पोल में बताया जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. कितना फीसदी वोट किस पार्टी की झोली में जा सकता है. पार्टियों के हारने और जीतने के पीछे के किरदार क्या होंगे. इन संभावित हार-जीत के क्या मायने हो सकते हैं. सभी पार्टियों के नेताओं और चुनावी एक्सपर्ट की जुबानी आप जान पाएंगे कि असल क्या तस्वीर उभर सकती है.