नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग, बीते कई दिनों से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए हैं. ये सिर्फ एक संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने के इरादे रखता है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर ये सिर्फ कानून का विरोध होता तो सरकार के तमाम आश्वासन के बाद इसे समाप्त हो जाना चाहिए था लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राजनीति का खेल खेल रहे हैं. शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर ये पीएम मोदी का पहला बयान है और ये दिल्ली चुनाव का मुद्दा बन चुका है.


संविधान और तिरंग को सामने रखकर ज्ञान बांटा जा रहा है- पीएम मोदी


शाहीन बाग पर पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये सारी चीजें उजागर हो गई हैं. संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है. असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है. विपक्ष तुष्टीकरण में लगा हुआ है. प्रदर्शन के पीछे राजनीतिक खेल है. अगर साजिश और बढ़ी तो ये दिल्ली के किसी और सड़क और किसी और गली को जाम कर सकते हैं. इन साजिशों को यहीं रोकना जरूरी है.


पीएम मोदी ने कहा कि संविधान ही देश का आधार है. संविधान के आधार पर ही न्यायपालिका काम करती है और न्याय होता है. प्रदर्शनों के दौरान हिंसा और आगजनी पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है. पीएम मोदी ने कहा, ''हमारा संविधान ही देश की न्यायपालिका और हमारी अदालतों का आधार है. संविधान की भावना के अनुरूप ही न्यायालय चलते हैं, लोगों को इंसाफ देते हैं.''


नोएडा से दिल्ली आने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है- पीएम मोदी


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''समय-समय पर, अलग-अलग केसों में अदालतों की, हमारे देश की सर्वोच्च अदालत की भावना यही रही है कि विरोध प्रदर्शनों से सामान्य मानवी को दिक्कत न हो.'' ये लोग कोर्ट की बात को नहीं मानते और फिर संविधान की बात करते हैं. जो न्यायपालिका को नहीं मानते वो दुनिया को संविधान सिखा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने एक महीन से ज्यादा समय से बंद कालिंदी कुंज रोड का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि नोएडा से दिल्ली आने वालों को दिक्कत हो रही है. गौरतलब है कि शाहीन बाग में करीब 50 दिन से नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इसकी वजह से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाला कालिंदी कुंज रोड बंद है.


दिल्ली चुनाव को लेकर पीएम मोदी की ये पहली रैली थी


बता दें कि दिल्ली चुनाव को लेकर यह पीएम मोदी की पहली रैली थी. आज दिल्ली के कड़कड़डूमा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के वोट ने देश को बदला और अब दिल्ली को बदलने की बारी है.