Delhi Election: बाबरपुर विधानसभा के पोलिंग बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी की मौत
बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में स्थित है. पोल पैनल के अधिकारियों के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के बाद उधम सिंह का निधन हो गया.दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान अधिकारी की मौत हो गई है. मतदान अधिकारी की मौत की खबर की पुष्टि करते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा, "हां, हमारे एक मतदान अधिकारी नंबर 3, उधम सिंह का आज सुबह निधन हो गया."
बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में स्थित है. पोल पैनल के अधिकारियों के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के बाद उधम सिंह का निधन हो गया. एक पोल अधिकारी ने कहा, "हालांकि, उनकी मौत का असली कारण डॉक्टरों द्वारा पता लगाया जाएगा." उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 672 प्रत्याशी मैदान में हैं. दिल्ली में करीब 1.47 करोड़ मतदाता हैं, इनमें करीब 66 लाख महिलाएं हैं. पिछला विधानसभा चुनाव 2015 में हुआ था. इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच है.
आप को 2015 के चुनावों में 54.3 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि बीजेपी को 32 प्रतिशत और कांग्रेस को महज 9.6 प्रतिशत वोट मिले थे. मतगणना मंगलवार 11 फरवरी को होगी.
यह भी पढ़ें-
राजधानी दिल्ली में महिला सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर लगे सवालिया निशान