Delhi Election Result 2020: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है. मतों की गिनती जारी है लेकिन 70 में से 62 सीटों पर या तो आगे है या जीत दर्ज कर चुकी है. कई सीटों पर परिणामों की घोषणा हो चुकी है. पटपड़गंज सीट से दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज की है. जीत के बाद सिसोदिया ने कहा कि पटपड़गंज के लोगों ने नफरत को हराया है.


सिसोदिया ने कहा, ''मैं पटपड़गंज से फिर विधायक चुना गया हूं. मैं खुश हूं. बीजेपी ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के लोगों ने उसे चुना जिसने लोगों के लिए काम किया.'' सिसोदिया ने बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी को मात दी है. वोट प्रतिशत की बात करें तो सिसोदिया को करीब 49 फीसद और नेगी को करीब 47 फीसद वोट मिले






दोपहर तीन बजे तक के चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 60 सीटों पर आगे है और एक सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में नाकामयाब रही.


2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटों पर AAP ने जीत दर्ज की थी. वहीं बीजेपी ने तीन सीटों पर सफलता हासिल की थी.


 चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबर पढ़ें