Delhi Election Result 2020: क्या है AAP-BJP की स्थिति? पढ़ें दोपहर 3:30 बजे तक का रुझान
Delhi Election Result 2020: दिल्ली में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार बनाने जा रही है. खबर लिखे जाने तक के आंकड़ों के मुताबिक, 2015 के चुनाव परिणाम के मुकाबले आप मात्र चार सीट पीछे है. क्या है AAP-BJP की स्थिति? पढ़ें दोपहर 3:30 बजे तक का रुझान-
Delhi Election Result 2020: आम आदमी पार्टी (आप) ने एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस की उम्मीदों पर 'झाड़ू' चलाया है. लगातार तीसरी बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP सरकार बनाने जा रही है. पार्टी कुल 70 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों पर आगे है और तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं बीजेपी मात्र 7 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस रुझानों में शुरुआत से ही शून्य पर है. अंतिम खबर लिखे जाने तक इस बार के चुनाव में AAP को 53.5 फीसदी वोट मिले हैं. बीजेपी ने 38.8 फीसदी और कांग्रेस ने 4.29 फीसदी वोट हासिल की है.
2015 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो AAP ने 67 और बीजेपी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आप को 2015 के चुनाव में 54.5 फीसदी, बीजेपी को 32.3 फीसदी और कांग्रेस को 9.7 फीसदी वोट मिले थे.
इस बार के चुनाव में जीत से आप काफी उत्साहित है. जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप ने गजब कर दिया. इसी दौरान जय बजरंग बली के नारे लगे. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली वासियों का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है. ये दिल्ली के हर उस परिवार की जीत है जिन्होंने अपना बेटा मानकर जबर्दस्त समर्थन दिया.