Delhi Election Result 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचंड जीत हासिल की है. लगातार तीसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद की कमान संभालेंगे. उनकी इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, ''दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत के लिए AAP और श्री अरविंद केजरीवाल जी को बधाई. दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं. ''






शाम के छह बजकर 30 मिनट तक दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी 43 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 19 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी तमाम कोशिशों के बावजूद दहाई अंक को नहीं छू पाई. पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 सीटों पर आगे है. कांग्रेस लगातार दूसरी बार खाता भी खोलने में नाकामयाब रही.


यह चुनाव बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी. यही वजह रही की पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने करीब दो सप्ताह तक प्रचार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में लगातार दो रैलियां की.


बीजेपी का जोर राष्ट्रीय मुद्दों पर रहा लेकिन आम आदमी पार्टी राज्य के मुद्दों पर ही केंद्रित रही. इसका फायदा आम आदमी पार्टी (आप) को मिला और अब लगातार तीसरी बार पार्टी सरकार बनाने जा रही है.