Delhi Election Result 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही कल आएंगे लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जीत को लेकर आश्वस्त हैं. दरअसल, आज आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखे न जलाने की नसीहत दी है.


पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद जीत का जश्न मनाने की तैयारियां हो रही हैं लेकिन केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने को कहा है क्योंकि इससे प्रदूषण होता है. आईटीओ पर स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां और नमकीन मंगाए गए हैं.


तमाम एग्जिट पोल में AAP की जीत का दावा किया गया है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी (AAP) को 51 से 65 सीटें मिल सकती है. बीजेपी के खाते में 3 से 17 सीटें जा सकती है. वहीं कांग्रेस को 0 से 3 सीट पर संतोष करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी और कांग्रेस का कहना है कि नतीजे एग्जिट पोल से उलट होंगे.


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर आठ फरवरी को वोट डाले गए थे. कल दोपहर तक साफ हो जाएगा कि आखिर दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठेगा? 2015 के विधानसभा चुनाव में AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी को मात्र 3 सीटों से संतोष करना पड़ा था.


ABPResults: कैसे और कहां देख सकते हैं दिल्ली चुनाव के सबसे तेज नतीजे? 


Delhi Election Result: कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती, काउंटिंग सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी