दिल्ली के नतीजों पर कांग्रेस ने कहा- विज्ञापन की बदौलत जीते केजरीवाल, बीजेपी की हार पर जताई खुशी
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने निशाना साधा है. चोपड़ा ने कहा, "विज्ञापनों की बदौलत अरविंद केजरीवाल ये चुनाव जीता है." साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी घेरते हुए कहा, "बीजेपी के जहरीले प्रचार को दिल्ली की जनता ने हरा दिया है."
![दिल्ली के नतीजों पर कांग्रेस ने कहा- विज्ञापन की बदौलत जीते केजरीवाल, बीजेपी की हार पर जताई खुशी Delhi Election Result: Congress Delhi president Subhash Chopra statement on Aam Aadmi Party victory दिल्ली के नतीजों पर कांग्रेस ने कहा- विज्ञापन की बदौलत जीते केजरीवाल, बीजेपी की हार पर जताई खुशी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/03212312/congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में हुई अपनी करारी हार के लिए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को जिम्मेदार ठहराते हुए संतोष जताया है कि 'जहरीले प्रचार' के बावजूद बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला वहीं पार्टी का वोट प्रतिशत भी पिछली बार के मुकाबले आधा रह गया. कांग्रेस को करीब चार प्रतिशत वोट मिला और उसके ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है.
"विज्ञापन के दम पर जीते केजरीवाल"
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई तो दी लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, "केजरीवाल विज्ञापनों की बदौलत जीते हैं. चोपड़ा ने कहा, "हम हार स्वीकार करते हैं. अरविंद केजरीवाल को बधाई. कांग्रेस हारी है लेकिन हताश नहीं है. हमनें लोगों को अपने 15 सालों के काम के बारे में बताया. जितना विकास कांग्रेस के शासनकाल में हुआ उतना कभी नहीं हुआ. 3,152 करोड़ के विज्ञापन की बदौलत केजरीवाल लोगों के बीच गए और लोगों ने उन्हें स्वीकारा."
बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए चोपड़ा ने कहा, "दोनों पार्टियों ने ध्रुवीकरण की कोशिश की जिसमें वो कामयाब हुए. बीजेपी ने सारे बड़े नेताओं को उतारा लेकिन दिल्ली की जनता साफ किया कि वो साम्प्रदयिक ताकतों के साथ नहीं हो सकती." हार की जिम्मेदारी लेते हुए चोपड़ा ने कहा, "सभी नेताओं का सहयोग मिला. मैंने 20-20 घंटे काम किया. इस हार की मैं नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. ये संघर्ष का समय है. हम दिल्ली की जनता के हितों के साथ खड़े रहेंगे."
"दिल्ली वालों ने जहरीले प्रचार को हराया"
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने चुनाव में आम आदमी पार्टी को वॉकओवर दे दिया तो इसके जवाब में चाको ने कहा, "दिल्ली में जबरदस्त ध्रुवीकरण हुआ है. हम वॉकओवर की बातों का खंडन करते हैं." चाको ने कहा, "हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के नेतृत्व में हुए जहरीले प्रचार को दिल्ली की जनता ने हराया है. कांग्रेस दिल्ली में वापसी करेगी."
इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "जनादेश कांग्रेस के खिलाफ है. हम सिर झुका कर स्वीकार करते हैं. कांग्रेस को जमीनी स्तर से मजबूत करने का संकल्प आज और मजबूत हुआ है. एक सजग विपक्ष के तौर पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नजर रखेंगे. हम सकारात्मक सहयोग देंगे और आलोचनात्मक भूमिका निभाएंगे."
पदों से नेताओं के इस्तीफे
वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रभारी के इस्तीफे के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "ये फैसले संगठन करता है." हालांकि सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. प्रभारी पीसी चाको पहले ही आलाकमान को दिल्ली की जिम्मेदारी से मुक्त करने की बात रख चुके हैं. कैंपेन कमिटी प्रमुख कीर्ति आजाद ने कहा, "चुनाव के बाद वैसे भी मेरी जिम्मेदारी खत्म हो चुकी है फिर भी मैं इस्तीफा दूंगा."
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी को मिले लगातार दो विधानसभा चुनाव में आधे से ज्यादा वोट केजरीवाल से हारने के बाद क्या बोले 'रिंकिया के पापा' मनोज तिवारी, ट्वीट कर किया था जीतने का दावा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)