जानिए- कब हो जाती है चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जमानत जब्त
Delhi Election Result: यहां जानें चुनाव में कैसे उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाती है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम की स्थिति अब लगभग साफ हो चुकी है. अभी तक के रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) 58 सीटों पर आगे चल रही है और पांच सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है और कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी अभी तक खाता खोलने में नाकामयाब रही है. कांग्रस के कैंडिडेट जितनी उम्मीद कर रहे थे उससे भी उन्हें कम वोट मिले हैं. ऐसे में हम यहां आपको बता रहे हैं कि चुनाव में उम्मीदवारों की जमानत कैसे जब्त हो जाती है और ये है क्या चीज.
इतनी होती है जमानत राशि
जमानत जब्त कैसे होती है ये समझने से पहले हमें ये जानना जरूरी है कि जमानत राशि क्या होती है. आपको बता दें कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवारों को एक तय राशि चुनाव अधिकारी के समक्ष जमा करनी होती है. विधानसभा चुनाव के लिए यह राशि 10 हजार रुपये है. इसी के साथ अगर कैंडिडेट एससी या एसटी समुदाय से होते हैं तो उन्हें आधी राशि ही जमा करनी होती है.
ऐसे हो जाती है उम्मीदवारों की जमानत जब्त
अब यहां बता दें कि किसी भी विधानसभा या लोकसभा सीट पर जितने भी वोट डाले गए हैं उसका छठा भाग उम्मीदवारों के लिए लाना जरूरी होता है. अगर कोई कैंडिडेट इतने वोट नहीं ला पाते हैं तो उनकी जमानत जब्त हो जाती है जिसका मतलब है कि उम्मीदवारों ने जो पर्चा भरते वक्त राशि चुनाव अधिकारी के समक्ष जमा कराई थी वो अब उन्हें वापस नहीं मिलेगी. वहीं, जो कैंडिडेट कुल डाले गए वोट का छठा भाग हासिल करने में सफल होते हैं तो उन्हें जमानत की राशि लौटा दी जाती है.
इसे हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि अगर किसी विधानसभा सीट पर 50 हजार वोटर हैं तो वहां किसी कैंडिडेट को जमानत बचाने के लिए 8,333 से अधिक वोट लाने होंगे.
लगातार तीसरी बार बनेंगे दिल्ली के सीएम
इससे पहले दिल्ली के सीएम और आप चीफ अरविंद केजरीवाल ने अब से कुछ देर पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब जनता उसी को वोट करेगी जो शिक्षा पर काम करेंगे और जो लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करेंगे. बता दें कि अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के सीएम बनने वाले हैं
यह भी पढ़ें-Delhi Election Result: केजरीवाल के आगे NDA पस्त, चुनाव नतीजों पर नीतीश कुमार ने दे दिया ये बड़ा बयान