Delhi Election Result Live update: एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट्स से समझें दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
Delhi Election Result Live update: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में मतों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझान में आम आदमी पार्टी बीजेपी से काफी आगे है.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
11 Feb 2020 03:14 PM
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट और वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने आंकड़ों के हिसाब से बताया कि अभी छह सीटें ऐसी हैं जहां आप और बीजेपी कैंडिडेट के बीच एक हजार से कम वोटों का अंतर है और जो अब आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके हिसाब से शाहदरा सीट पर आप और बीजेपी कैंडिडेट के बीच कांटे की टक्कर है. शाहदरा से दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल मैदान में हैं.
दिल्ली विधानसभा रिजल्ट पर एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट अभय दुबे का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार जनता से जुड़े कामों पर ध्यान दे रही थी और उसी का नतीजा है कि आज आप 62 सीटों पर आगे है और बीजेपी सिर्फ 8 सीटों पर आगे है. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही ने कहा है कि बिजली और स्वास्थ्य के मसले पर अरविंद केजरीवाल ने काम किया है और उसका फायदा आप को मिल रहा है.
आम आदमी पार्टी लगातार 57 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. चुनाव रिजल्ट का विश्लेषण करते हुए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक चीज बहुत अच्छे से सीखा कि पीएम नरेंद्र मोदी पर डायरेक्ट हमले से नुकसान होता है तो उन्होंने इस चीज पर कंट्रोल किया और इसका नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी 70 में से 57 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी की बात करें तो वह 13 सीटों पर आगे है.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लंबे समय बाद अपनी सीट पटपड़गंज से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार से आगे निकल चुके हैं. खबरों के मुताबिक वह 700 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी के साथ राजेंन्द्र नगर सीट से आप उम्मीदवार राघव चड्डा चुनाव जीत चुके हैं.
हमारे एक्सपर्ट दिबांग का कहना है कि शाहीन बाग के मुद्दे की वजह से बीजेपी कार्यकर्ता ज्यादा उत्साह के साथ में चुनाव प्रचार में जुटे. दिबांग ये भी कहते हैं कि हर बार किसी पार्टी के लिए 70 में से 67 सीटें जीतनी आसान नहीं होती है.
आंठवें राउंड की काउंटिंग के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 556 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस पर हमारे एक्सपर्ट अभय दुबे का कहना है कि इस सीट पर बीजेपी के कैंडिडेट क्षेत्रीय समीकरण बैठाने में कामयाब हुए हैं. हालांकि, वह बताते हैं कि पटपड़गंज सहित कुछ सीटों पर मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है. वहीं, दिल्ली की सभी 70 सीटों की बात करें तो अभी तक के रुझान के मुताबिक आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 12 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का अभी भी खाता नहीं खुला है.
अभी तक के रुझानों के मुताबित आप नेता राघव चड्डा 622 वोटों से राजेंन्द्र नगर विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही पटपड़गंज सीट से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं. वहींं, कालकाजी सीट से आप नेता आतिशी आगे चल रही हैं.
विजय विद्रोही ने आंकड़ों के हिसाब से बताया कि अभी मनीष सिसोदिया 859 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उन्होंने बताया जब वो चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र में गए थे तो पटपड़गंज में कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि जब से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सरकारी बंगले में रहने गए हैं वह क्षेत्र में कम आते हैं तो विजय विद्रोही का कहना है कि ये भी एक वजह हो सकती है कि मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं.
दिबांग ने कहा है कि अभी मनीष सिसोदिया दो हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ये भी बताया कि अभी पटपड़गंज सीट पर लगभग 70 हजार से अधिक वोटों की गिनती बाकी है तो ऐसे में अभी इस सीट पर बीजेपी और आप कैंडिडेट के बीच टक्कर जारी रहेगी.
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की बढ़त का विश्लेषण करते हुए कहा है कि आप को अब और अधिक जिम्मेदारी से राजनीति करनी होगी और जनता से जो चुनाव के दौरान पार्टी ने वादे किए हैं उन्हें पूरे करने होंगे. बता दें कि अभी तक के रुझान में आप 57 और बीजेपी 13 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का अभी भी खाता नहीं खुला है.
अभी तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी 58 सीटों पर आगे है और बीजेपी 12 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला है. ओखला सीट से आमनतुल्लाह खान 65 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
विजय विद्रोही का कहना है कि दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि हार हो या जीत ये उनकी प्रदेश अध्यक्ष होते हुए उनकी जिम्मेदारी है. अभी तक के रुझान में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं वहीं कालकाजी से आतिशी सिर्फ 6 वोटों से आगे चल रही हैं.
मुकेश केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी को एंग्रेसिव कैंपेन की वजह से इस चुनाव में कुछ फायदा हुआ है. दिबांग आंकड़ों के हिसाब से बता रहे हैं कि छह ऐसी सीटें हैं जहां बीजेपी सिर्फ हजार वोट से आगे है वहीं आम आदमी पार्टी पांच ऐसी सीटें हैं जहां से सिर्फ हजार वोटों से आगे है.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार विजय विद्रोही बता रहे हैं कि आप 56 सीटों पर आगे है और बीजेपी 14 सीटों पर आगे है. विजय विद्रोही ने बताया कि हालांकि कुछ सीटें अभी ऐसी हैं जहां से बीजेपी और आप उम्मीदवार के बीच वोटों का मार्जिन बहुत कम है.
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट विजय विद्रोही बता रहे हैं कि कालकाजी सीट पर आतिशी 11 मतों से पीछे चल रही हैं. वरिष्ठ पत्रकार संगीता तिवारी बता रही हैं कि चुनाव आयोग ने सभी 70 सीटों के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस हिसाब से अभी आप 52 सीटों पर और बीजेपी 18 सीटों पर आगे है. विजय विद्रोही बता रहे हैं कि बीजेपी और आप के वोट शेयर में अभी 10 फीसदी से ज्यादा का अंतर है.
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट दिबांग बता रहे हैं कि अभी तक के रुझान में 13 ऐसी सीटें हैं जहां से आप के उम्मीदवार 5 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. वहीं, बीजेपी के पास सिर्फ 2 सीटें हैं जहां से वो 5 हजार वोटों से आगे हैं. विजय विद्रोही बता रहे हैं कि द्वारका सीट से आप कैंडिडेट महाबल मिश्रा के बेटे आगे चल रहे हैं. रुझानों में अभी आप 52 सीटों पर और बीजेपी 18 सीटों पर आगे है.
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट दिबांग बता रहे हैं कि अभी तक के रुझान में मुस्तफाबाद सीट से आप उम्मीदवार जगदीश प्रधान सबसे अधिक 14 हजार मतों से आगे हैं.
अभय दुबे बता रहे हैं कि अभी जीत-हार पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. वो बता रहे हैं कि अभी कुछ घंटों का लोगों को इंतजार करना चाहिए. विजय विद्रोही बता रहे हैं कि अभी बीजेपी 17 सीटों पर आगे है लेकिन इसमें से पांच ऐसी सीटें हैं जहां से बीजेपी सिर्फ 100 या 200 वोटों से आगे है.
एबीपी न्यूज़ के राजनीतिक संपादक पंकज झा का कहना है कि रिठाला सीट जहां से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के अंगूठी खरीदने वाला मसला काफी चर्चा में रहा था वहां से बीजेपी उम्मीदवार दो हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं, विजय विद्रोही बता रहे हैं कि चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक 58 सीटों के आंकड़े आ चुके हैं. इनमें से 39 सीटों पर आप और 19 सीटों पर बीजेपी आगे है.
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट अभय दुबे का कहना है कि आम आदमी पार्टी कम से कम 70 फीसदी सीटें जीतेगी. उनका कहना है कि आप 50 फीसदी से अधिक वोट हासिल करेगी. वहीं, संगीता तिवारी चुनाव आयोग के आंकड़ों से बता रही हैं कि बीजेपी और आप के वोट प्रतिशत में 10 फीसदी का अंतर आ गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 48 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें से 32 सीटों पर आप और बीजेपी 16 सीटों पर आगे है.
सभी 70 सीटों के रुझान में आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही है.
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट विजय विद्रोही और संगीता तिवारी लगातार चुनाव आयोग के आंकड़ों पर भी नजर रखी हुई हैं. विजय विद्रोही चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बता रहे हैं कि कुल 43 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसमें आप 27 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे है.
एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट विजय विद्रोही और संगीता तिवारी लगातार चुनाव आयोग के आंकड़ों पर भी नजर रखी हुई हैं. विजय विद्रोही चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बता रहे हैं कि कुल 43 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसमें आप 27 और बीजेपी 16 सीटों पर आगे है.
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने 20 का आंकड़ा पहली बार छू लिया है. अभी आम आदमी पार्टी 50 सीटों पर आगे है. मुख्य सीटों की बात करें तो नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं. नजफगढ़ से आप उम्मीदवार कैलाश गहलौत आगे चल रहे हैं. कालकाजी से आप कैंडिडेट आतिशी पीछे चल रही हैं. मंगोलपुरी से आप की राखी बिड़ला आगे चल रही हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही अभी तक के रुझान में आप 52 सीटों पर आगे चल रही है और बीजेपी 18 सीटों पर आगे है. आप की उम्मीदवार आतिशी पीछे चल रही हैं. बल्लीमारान सीट से बीजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
दिल्ली में एक घंटे से अधिक की काउंटिंग हो चुकी है. अभी तक जो आंकड़े सामने आए है उसके मुताबिक आप 53 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने बल्लीमारान सीट पर शुरुआती बढ़त दर्ज की थी लेकिन पार्टी के उम्मीदवार हारून युसुफ यहां से एक बार फिर पीछे चले गए हैं. बीजेपी यहां अभी 17 सीटों पर आगे चल रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले चुनाव में महज तीन सीट जीतने वाली बीजेपी का अभी तक बढ़िया प्रदर्शन है लेकिन इन लोगों का कहना है कि रुझान में अभी कैंडिडेट्स आगे-पीछे चलते रहेंगे. मुख्य सीटों की बात करें तो नई दिल्ली से सीएम अरविंद केजरीवाल आगे चल रहे हैं. राजेंद्र नगर से राघव चड्डा आगे चल रहे हैं. बाबरपुर से आप के गोपाल राय आगे चल रहे हैं. साथ ही कालकाजी से आप की आतिशी पीछे चल रही हैं.
अभी तक एक घंटे की काउंटिंग हो चुकी है. इसमें अब कांग्रेस ने भी अपना खाता खोल लिया है. रुझानों की बात करें तो अभी आम आदमी पार्टी 53 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 16 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस रुझान में अभी बदलाव हो सकते हैं. अब ईवीएम से मतों की गिनती शुरू हो चुकी है.
दिल्ली में सभी 70 सीटों के रुझान आ चुके हैं. इसमें आम आदमी पार्टी को अभी 56 सीटें मिलती दिख रही है. बीजेपी 14 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का अभी तक रुझानों में खाता नहीं खुला है. एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी ये काफी शुरुआती रुझान हैं. अगले कुछ घंटे बाद ही एक स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी.
दिल्ली में पोस्टल बैलेट की अभी तक हुई गिनती में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. आप 40 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी अभी 13 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का शुरुआती रुझान में खाता भी नहीं खुला है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझान सामने आने लगे हैं. अभी तक आम आदमी पार्टी 26 और बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. हम आपको यहां सबसे तेज रुझान लगातार बताते रहेंगे.
दिल्ली में सबसे पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती होगी. कुल 28,434 लोगों ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया है. पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी.
दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अब बस थोड़ी देर में हर एक विधानसभा सीट की जानकारियां सामने आने लगेंगी. यहां हम आपको चुनाव परिणाम पर एक्सपर्ट की राय बताएंगे.
विजय विद्रोही ने आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीटें दी हैं. वहीं, संगीता तिवारी ने कहा है कि आप के पास दिल्ली चुनाव में सीएम का फेस था वहीं, इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस के पास चुनाव में सीएम का चेहरा नहीं था. वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप ने कहा है कि आम आदमी पार्टी बड़े ही आराम से दिल्ली में सरकार बना रही है. एबीपी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार पंकज झा ने बताया कि आम आदमी पार्टी 60 से अधिक सीटें हासिल कर सकती हैं. वरिष्ठ पत्रकार दिबांग का कहना है कि आम इस बार 67 से कम सीटें हासिल करेगी.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे दिल्ली समेत देश के लोगों का इंतजार अब से कुछ घंटे बाद खत्म हो जाएगा. सुबह आठ बजे से दिल्ली में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी और एबीपी न्यूज़ पर सबसे पहले हम आपको हर एक विधानसभा के अनुसार चुनाव रिजल्ट बताएंगे. इससे पहले यहां जानिए हमारे एक्सपर्ट का चुनाव परिणाम से ठीक पहले क्या कहना है.
बता दें कि दिल्ली में एक चरण में 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान हुआ है. मतदान के बाद तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है लेकिन असर परिणाम ठीक आठ बजे से आज आने शुरू हो जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -