Delhi Election Result: कौन हैं रविंद्र सिंह नेगी, जिन्होंने पटपड़गंज सीट पर अवध ओझा को हरा दिया?
Ravinder Singh Negi: पटपड़गंज सीट पर AAP ने अवध ओझा को टिकट दिया था, उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है. आम आदमी पार्टी को पटपड़गंज में हराने वाले रविंद्र सिंह नेगी कौन हैं?

Delhi Election Result: दिल्ली की पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्हें बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी ने चुनाव में हराया है. रविंदर नेगी ने पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट पर कड़ी टक्कर दी थी. बड़ी मुश्किल से सिसोदिया इस सीट पर चुनाव जीत पाए थे. हालांकि इस बार मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट बदल ली और जंगपुरा से चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें जंगपुरा में हार का सामना करना पड़ा. पटपड़गंज में AAP का किला ढहाने वाले रविंद्र सिंह कौन हैं?
भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 में से 10 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी 22 हजार से ज्यादा वोटों से लीड कर रहे हैं. नेगी को कुल 58,821 वोट मिले हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 36,578 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अनिल चौधरी रहे, उन्हें 12176 वोट मिले.
एएनआई पर अपनी हार स्वीकार करते हुए अवध ओझा ने कहा कि मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं. मैं दूसरे स्थान पर आया, अगली बार खुद को शीर्ष पर लाने की कोशिश करूंगा. चूक यह हुई कि मैं सभी से मिल नहीं पाया. शायद मुझे इसके लिए अच्छा समय नहीं मिला, लेकिन फिर भी मैं इस हार की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूं. बता दें कि पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी 2013 से लगातार चुनाव जीत रही थी और यहां से मनीष सिसोदिया विधायक चुने जाते थे.
कौन हैं रविंदर सिंह नेगी?
रविंद्र सिंह नेगी विनोद नगर से बीजेपी के पार्षद हैं. विनोद नगर वार्ड पटपटगंज विधानसभा सीट के अंतर्गत ही आता है. रविंद्र नेगी पटपड़गंज इलाके के चर्चित नाम हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में सिसोदिया को कड़ी टक्कर देकर वो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रह चुके हैं. रविंद्र सिंह नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं.
PM मोदी ने 3 बार छुए थे नेगी के पैर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दिल्ली की घोंडा सीट पर चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे, तब नेगी ने पीएम मोदी के पैर छुए थे, जिसके बाद पीएम मोदी ने उनके तीन बार पैर छुए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

