दिल्ली विधानसभा परिणामः सभी 12 आरक्षित सीटों पर AAP का कब्जा
आप के प्रकाश जरवाल ने देवली से बीजेपी के अरविंद कुमार को 40,173 वोटों से हराया. जरवाल को 2018 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को कथित तौर पर पीटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
नई दिल्लीः विधानसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सभी 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत हासिल की है. पार्टी की ओर से जीत का सबसे कम अंतर करीब 12,000 वोट रहा है. केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सीमापुरी सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के उम्मीदवार संत लाल को 56,108 वोटों से हराया. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के साथ मिलकर लड़ा था.
सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में आप के मुकेश कुमार अहलावत ने बीजेपी के रामचंद्र चावरिया को 48,052 मतों से हराया. अहलावत को संदीप कुमार की जगह टिकट दिया गया था. संदीप कुमार को मंत्री भी बनाया गया था लेकिन एक महिला के साथ 'आपत्तिजनक' सीडी आने के बाद उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था.
आप के प्रकाश जरवाल ने बीजेपी के अरविंद कुमार को हराया
आप के प्रकाश जरवाल ने देवली से बीजेपी के अरविंद कुमार को 40,173 वोटों से हराया. जरवाल को 2018 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को कथित तौर पर पीटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
आप के अजय दत्त ने बीजेपी के खुशीराम चुनार को अंबेडकर नगर सीट से 28,327 वोट से हराया. वहीं गोकलपुर सीट से आप के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के रणजीत सिंह को 19,488 मतों से हराया.
आप के कुलदीप कुमार ने बीजेपी के राज कुमार को कोण्डली सीट से 17,907 वोटों से हराया. वहीं मादीपुर सीट से आप के गिरीश सोनी ने बीजेपी के कैलाश सांकला को 22,719 वोटों से हराया.
राखी बिड़लान ने करम सिंह हराया
आप की राखी बिड़लान ने मंगोलपुरी सीट से बीजेपी के करम सिंह को 30,000 वोटों से हराया. वहीं आप के राज कुमार आनंद ने बीजेपी के प्रवेश रतन को 30,116 वोटों से रतन नगर सीट से हराया. आप के रोहित कुमार ने त्रिलोकपुरी सीट से बीजेपी की उम्मीदवार किरन को 12,486 मतों से हराया.
आप के विशेष रवि ने बीजेपी के योगेन्द्र चंदोलिया को करोल बाग से 31,760 से ज्यादा मतों से हराया. बवाना सीट से आप के जय भगवान ने बीजेपी के रविंद्र कुमार को 11,526 मतों से हराया.
AAP ने 2015 की जीत को दोहराया, BJP मात्र 8 सीट पर सिमटी, कांग्रेस का फिर सूपड़ा हुआ साफ