दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों में से पांच पर AAP का कब्जा, सात सीटों पर आगे
दिल्ली में 12 सीटें आरक्षित हैं, इसमें से पांच पर आप ने कब्जा जमा लिया है. सात सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर नगर, देओली, मंगोलपुरी, पटेल नगर और सुल्तानपुर माजरा सीट पर जीत हासिल कर ली है .
Delhi Election Results: दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें आरक्षित हैं. इसमें से अंबेडकर नगर, बवाना, देओली, गोकलपुर, करोल बाग, कोंडली, मादीपुर, मंगोलपुरी, पटेल नगर, सीमापुरी, सुल्तानपुर माजरा और त्रिलोकपुरी सीट शामिल हैं. इसमें से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर नगर, देओली, मंगोलपुरी, पटेल नगर और सुल्तानपुर माजरा सीट पर जीत हासिल कर ली है और बाकी सीटों पर आगे चल रही है.
अंबेडकर नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के अजय दत्त ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार खुशीराम चुनार को 28327 वोटों से हराया है. देओली सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रकाश जारवाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अरविंद कुमार को 40173 वोटों से हराया है. मंगलोपुरी सीट पर आम आदमी पार्टी की राखी बिरला ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के करम सिंह कर्मा को 30116 वोटों से हराया है.
वहीं पटेल नगर सीट पर आम आदमी पार्टी के राज कुमार आनंद ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रवेश रत्न को 30935 वोटों से हराया है. साथ ही सुल्तानपुर माजरा सीट पर आम आदमी पार्टी के मुकेश कुमार अहलावत ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के राम चंदर चावरिया को 48052 वोटों से हराया है.
इन आरक्षित सीटों पर आप आगे
खबर लिखे जाने तक बवाना सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जय भगवान, बीजेपी के रविंदर कुमार से 7720 वोटों से आगे चल रहे हैं. गोलकलपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार, बीजेपी के रनजीत सिंह से 19488 वोटों से आगे चल रहे हैं. करोल बाग सीट से आम आदमी पार्टी के विशेष रवि, बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया से 30722 वोटों से आगे चल रहे हैं. कोंडली सीट पर आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार, बीजेपी के राज कुमार से 17907 वोटों से आगे चल रहे हैं. मादीपुर सीट पर आम आदमी पार्टी के गिरिश सोनी, बीजेपी के कैलाश संकला से 19531 वोटों से आगे चल रहे हैं. सीमा पुरी सीट पर आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम, एलजेपी के संत लाल से 56108 वोटों से आगे चल रहे हैं. त्रिलोकपुरी सीट से आम आदमी पार्टी के रोहित कुमार, बीजेपी के किरण से 12486 वोटों से आगे चल रहे हैं.