शाहीन बाग प्रदर्शन का कोई नेगेटिव असर नहीं, इस बार बड़े अंतर से जीते अमानतुल्ला खान
अमानतुल्ला खान ने ओखला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. दरअसल, शाहीन बाग इलाका इसी विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता है. यहां करीब दो महीन से सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है. अमानतुल्ला खान दिल्ली में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाले विधायक बने हैं.
Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन सबसे ज्यादा जो मुद्दा सुर्खियों में रहा वो शाहीन बाग धरना रहा. बीजेपी ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन नतीजे पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
शाहीन बाग, ओखला विधानसभा क्षेत्र के अंदर आता है. इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक अमानतुल्ला खान ने जीत दर्ज की है. जीत की खास बात ये है कि अमानतुल्ला खान इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मार्जिन से जीतने वाले दूसरे विधायक बने हैं. पहले नंबर पर बुरारी से आम आदमी पार्टी के संजीव झा है. इन्होंने जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को 88158 वोटों से हराया है.
ओखला सीट पर अमानतुल्ला खान ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71827 वोट के बड़े अंतर से हराया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अमानतुल्ला खान को 130367 वोट मिले हैं. उनका वोट शेयर 66.03 फीसदी है. बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 29.65 फीसदी वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार परवेज हाशमी का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा. परवेज हाशमी को महज 5123 वोट मिले. चुनाव आयोग के मुताबिक उनका वोट शेयर 2.59 फीसदी रहा. पिछले विधानसभा चुनाव में अमानतुल्ला खान ने 64532 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.
Delhi Election Results: पूरी ताकत के साथ उतरी बीजेपी लेकिन फिर भी क्यों हारी, जानें ये पांच वजह
आम आदमी पार्टी के सभी मुस्लिम उम्मीदवार जीते
आप के सभी पांचों मुस्लिम उम्मीदवार बड़े अंतर से जीते हैं. ओखला से अमानतुल्ला खान के अलावा सीलमपुर सीट पर आप के प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने जीत दर्ज की. बल्लीमारान से आप उम्मीदवार इमरान हुसैन भी जीतने में कामयाब रहे. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार हाजी युनूस ने जीत दर्ज की. मटिया महल सीट से आप के उम्मीदवार शोएब इकबाल ने फतह हासिल की है.
सीलमपुर सीट पर अब्दुल रहमान ने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा को 36920 वोटों के अंतर से हराया. बल्लीमारान सीट पर इमरान हुसैन ने बीजेपी की लता को 36172 वोटों के अंतर से हराया. वहीं मुस्तफाबाद सीट पर हाजी युनूस ने बीजेपी के जगदीश प्रधान को 20704 वोटों के मार्जिन से मात दी. मटिला महल सीट पर आप उम्मीदवार शोएब इकबाल ने बीजेपी के रविंदर गुप्ता को 50241 वोटों के बड़े अंतर से हराया.