नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बुराड़ी और ओखला विधानसभा सीट पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की. बुराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजीव झा ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. पिछली बार 67950 वोट से जीतने वाले संजीव झा ने इस बार 88,158 वोट से जीत दर्ज की. संजीव झा ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को हराया.


वहीं ओखला सीट से आप प्रत्याशी अमानतुल्ला खान ने बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71,827 मतों से हराया. इसी सीट के अंतर्गत शाहीन बाग का इलाका आता है जो संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के चलते चुनाव में मुख्य मुद्दा बना था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अमानतुल्ला खान को 130367 वोट मिले हैं. उनका वोट शेयर 66.03 फीसदी है. बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 29.65 फीसदी वोट मिले. पिछले विधानसभा चुनाव में अमानतुल्ला खान ने 64532 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी.


मटिया महल और सीमापुरी से आप प्रत्याशी शोएब इकबाल और राजेंद्र पाल गौतम ने करीब 50,000 मतों से अपने निकटतम प्रत्याशियों को मात दी. बीजेपी के अजय महावर एकमात्र बीजेपी प्रत्याशी रहे जिन्हें घोण्डा सीट से करीब 20,000 मतों के अंतर से जीत मिली.


गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में 'आप' ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाकी के 8 सीटों पर कब्जा जमाया वहीं कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई.


यह भी पढ़ें-


फायरिंग में AAP विधायक नरेश यादव नहीं थे टारगेट, एक आरोपी गिरफ्तार- दिल्ली पुलिस


बिहार: गया में कन्हैया कुमार के काफिले पर फिर से हमला, पिछले दो हफ्ते में सातवां हमला