Delhi Election Results: बीजेपी की हार पर ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल में भी इसी तरह के नतीजों का सामना करना पड़ेगा
ममता बनर्जी ने कहा कि जल्द ही बीजेपी अपने नियंत्रण वाले सभी राज्य खो देगीउन्होंने कहा कि बंगाल में भी बीजेपी को इसी तरह के नतीजों का सामना करना पड़ेगा
बांकुरा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की निश्चित हार को लेकर उसका उपहास उड़ाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राष्ट्रीय राजधानी में छात्रों और महिलाओं का उत्पीड़न करने के लिए करारा जवाब मिला है.
ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक के बाद एक राज्य बीेजपी के हाथ से फिसल रहे है, पार्टी जल्द ही अपने नियंत्रण वाले सभी राज्यों को खो देगी. उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी ने दिल्ली में छात्रों और महिलाओं का शोषण किया. पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारा जवाब मिला है. बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को इसी तरह के परिणामों का सामना करना होगा. केवल विकास के कदम ही लोगों पर छाप छोड़ेंगे, सीएए, एनआरसी और एनपीआर को खारिज कर दिया जायेगा.’’
पटपड़गंज से आप उम्मीदवार और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह नेगी को हरा दिया है. राजेंद्र नगर से आप के राधव चड्ढा ने जीत दर्ज कर ली है. ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान बहुत आगे चल रहे हैं और जीत के करीब हैं. ओखला का शाहीन बाग सीएए का केंद्र बना हुआ है. यहां पिछले 50 दिनों से अधिक से विरोध प्रदर्शन चल रहा है.