(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Election Results: जानिए- सबसे कम वोटों के अंतर से कौन जीता, कितने उम्मीदवार एक हज़ार से कम वोटों के अंतर से जीते
बिजवासन से AAP के प्रत्याशी भूपिंदर सिंह जून को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सबसे कम महज 753 मतों से जीत मिली है.2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से AAP के कर्नल देविंद्र सहरावत ने BJP के सत प्रकाश राणा को 19536 वोटों के अंतर से हराया था.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का जलवा देखने को मिला. 70 में से 62 सीटें जीतने वाली आप के कई उम्मीदवारों ने अपनी सीट पर 50 हजार से ज्यादा वोटों से विजय हासिल की. बुराड़ी सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजीव झा ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेडीयू के शैलेंद्र कुमार को 88,158 वोट से हराया. तो वहीं बिजवासन से आप के ही प्रत्याशी भूपिंदर सिंह जून को अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से सबसे कम महज 753 मतों से जीत मिली है. लक्ष्मी नगर से बीजेपी प्रत्याशी अभय वर्मा ने आप उम्मीदवार नितिन त्यागी को 880 मतों से हराया. यह दूसरी सबसे कम अंतर वाली जीत थी.
बता दें कि बिजवासन विधानसभा सीट से इस बार आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला था और भूपिंदर सिंह जून पर दांव लगाया था. भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सतप्रकाश राणा को चुनावी अखाड़े में उतारा था. कांग्रेस पार्टी ने यहां से प्रवीण राणा को टिकट दिया था. 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के कर्नल देविंद्र सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी के सत प्रकाश राणा को 19536 वोटों के अंतर से हराया था.
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर नितिन त्यागी को चुनावी मैदान में उतारा था. भारतीय जनता पार्टी ने लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर इस बार अभय कुमार वर्मा को टिकट दिया था तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने यहां से हरि दत्त शर्मा को टिकट दिया है. 2015 विधानसभा चुनाव में यहां से आप के नितिन त्यागी ने भारतीय जनता पार्टी के बी बी त्यागी को 4846 वोटों के अंतर से हराया था. 8 फरवरी को हुए मतदान में लक्ष्मी नगर में 59.9 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में 'आप' ने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाकी के 8 सीटों पर कब्जा जमाया वहीं कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई.
यह भी पढ़ें-
फायरिंग में AAP विधायक नरेश यादव नहीं थे टारगेट, एक आरोपी गिरफ्तार- दिल्ली पुलिस