नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद आज बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी संगठन मंत्रियों और महासचिवों की बैठक ली. इस बैठक में संगठनात्मक चुनावों और पार्टी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा हुई, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण चर्चा दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार पर हुई.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों और इसमें पार्टी को मिली पराजय की समीक्षा हुई. बैठक में सभी नेताओं ने माना कि पार्टी ने पूरी तैयारी से चुनाव लड़ा, अलबत्ता चुनाव परिणाम पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप नहीं आए. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संगठन मंत्रियों और महासचिवों से कहा, "चुनावी परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं है. हम पूरी ताकत से लड़े लेकिन परिणाम हमारी मेहनत और अपेक्षा के अनुकूल नहीं आए. जो कमी रह गई उसको हम अगले चुनाव में पूरा करेंगे." पार्टी अध्यक्ष ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का चुनावों में समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया.

दिल्ली चुनाव के नतीजों पर हुई समीक्षा

महासचिवों की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के बड़े हुए वोट शेयर पर संतोष जाहिर किया गया. हालांकि यह भी माना गया कि बीजेपी के इस बड़े हुए वोट शेयर की वजह से जितना लाभ पार्टी को होना चाहिए था वह नहीं हो पाया, क्योंकि कांग्रेस का वोट शेयर आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट हो गया जिसकी वजह से आम आदमी पार्टी के घटे हुए वोट शेयर की भरपाई हो गई और आम आदमी पार्टी ज्यादा सीटें जीतने में सफल रही.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनसंपर्क करेगी बीजेपी

बैठक में सीएए के समर्थन में देशभर में हो रही सभाओं और जनसंपर्क का ब्यौरा भी रखा गया. साथ ही साथ नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनसंपर्क को जारी रखने और गांव-गांव तक इस कानून के बारे में तथ्यों को पहुंचाने के लिए कार्यक्रम को चलाए रखने पर सहमति बनी. वहीं बैठक में केंद्र सरकार के बजट की मुख्य बातों को आम आदमी और गांव-गांव तक पहुंचाने को लेकर एक कार्यक्रम चलाने और कार्यकर्ताओं को घर-घर पहुंचाने पर सहमति बनी. अगले कुछ दिनों में पार्टी मोदी सरकार के बजट को घर-घर तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएगी.

पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि बीजेपी के सिद्धांतों के अनुरूप पार्टी के विस्तार के कार्यक्रमों को जारी रखा जाएगा. इसके साथ ही पार्टी के संगठनात्मक चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक जल्दी ही संगठन से जुड़े सभी चुनाव पूरे करवाए जाएंगे, ताकि देश भर में पार्टी को और मजबूत किया जा सके. बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक में संगठन मंत्री बी एल संतोष, सह-संगठन मंत्री सौदान सिंह, शिवप्रकाश, वी सतीश, बीजेपी महासचिव सरोज पाण्डेय, राम माधव, मुरलीधर राव, भूपेंद्र यादव और अरुण सिंह मौजूद रहे.