नई दिल्ली: आरजेडी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. दिल्ली में कांग्रेस ने आरजेडी के लिए चार सीटें दी हैं. दोनों पार्टियां गठबंधन के साथ मैदान में उतरेंगी. ये पहली बार है कि कांग्रेस ने दिल्ली में किसी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. आरजेडी को दिल्ली की बुराड़ी, किरारी, उत्तम नगर और पालम सीट दी गई है.


बुरारी सीट पर कांग्रेस ने प्रमोद त्यागी को आरजेडी ने टिकट दिया है. किरारी सीट पर आरजेडी ने रियाजुद्दीन खान को टिकट दिया है. इसके अलावा उत्तम नगर सीट पर आरजेडी ने शक्ति कुमार बिशनोई और पालम सीट पर निर्मल कुमार सिंह को टिकट दिया है. ये दिल्ली के वो इलाके हैं जहां बिहार के रहने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है. संगठन विस्तार को ध्यान में रखते हुए आरजेडी ने दिल्ली चुनाव में उतरने का फैसला किया. उधर कांग्रेस ने दिल्ली की 54 सीटों पर उम्मीदवार का एलान कर दिया है. 12 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान बाकी हैं. दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटे हैं.





जे पी नड्डा बने बीजेपी के नए अध्यक्ष, पीएम मोदी ने आखिर क्यों बताया उन्हें बिहारी?


पिछली बार यानी 2015 में भी आरजेडी दिल्ली के चुनाव में उतरी थी लेकिन तब उसका किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं था. हालांकि पिछली बार आरजेडी ने महज एक सीट पर ही चुनाव लड़ा था. चुनाव आयोग के मुताबिक आरजेडी के उम्मीदवार को महज 236 वोट ही मिले थे. वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल सकी थी. साल 2015 में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस को कुल 9.65% वोट मिले थे.


इस बार दिल्ली की कुल 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग होनी है. नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बार आरजेडी के अलावा कई क्षेत्रीय दल दिल्ली में मैदान में होंगे. नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड भी दिल्ली के दंगल में उतरने का एलान कर चुकी है. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला की जेजेपी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही है. रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी भी लिस्ट जारी कर चुकी है.