नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होना है. इसको लेकर स्पाइस जेट ने एक बड़ा एलान किया है. स्पाइस जेट ने शुक्रवार को दिल्ली के रजिस्टर्ड वोटर्स को फ्री एयर टिकट देने की घोषणा की. कंपनी ने इस नई पहल को 'स्पाइस डेमोक्रेसी' नाम दिया है.


स्पाइस जेट के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी गई. ट्वीट में लिखा गया, 'हम स्पाइस डेमोक्रेसी पेश कर रहे हैं. क्योंकि लोकतंत्र का हिस्सा बनने से आपको कोई बाधा नहीं रोक सकती है. अगर आप दिल्ली के रजिस्टर वोटर हैं वोट डालने दिल्ली आइए. टिकट का खर्चा हम देंगे.'





अगर आप दिल्ली के रजिस्टर वोटर हैं और आप दिल्ली के बाहर रहते हैं तो आप फ्री में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. हालांकि इसको लेकर कुछ शर्तें भी रखी गईं हैं. जो भी लोग रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उनमें से कुछ लोगों को चुना जाएगा साथ ही उनका नाम स्पाइस जेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाया जाएगा. शुरू में पैसा यात्री को ही देना होगा.


अगर यात्री 8 फरवरी का टिकट करवाता है और उसी दिन वापस लौटता है तो उसे पूरा पैसा मिलेगा. वहीं अगर यात्री 7 फरवरी को आता है और 9 फरवरी को वापस जाता है तो उसे सिर्फ एक तरफ की यात्रा का पैसा ही मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


पीएम मोदी का AAP और कांग्रेस पर वार, कहा- शाहीन बाग प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग है


CAA प्रदर्शन के दौरान हिंसा फैलाने वालों पर यूपी पुलिस सख्त, 4 दिनों में PFI से जुडे़ 108 लोग एरेस्ट