(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली चुनाव: बल्लीमारान में हुई सबसे अधिक वोटिंग, सबसे पीछे रहा दिल्ली कैंट
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली में वोटिंग का अंतिम आंकड़ा 62.59 परसेंट है, जो लोकसभा चुनाव 2019 से अधिक है. दिल्ली में सबसे अधिक वोटिंग बल्लीमारान और सबसे कम वोटिंग दिल्ली कैंटोनमेंट में हुई.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के अंतिम आंकड़ों को जारी करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. शनिवार को हुए मतदान के बाद वोटिंग के आंकड़ों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाया था. ''आप'' का आरोप है कि आंकड़े मतदान खत्म होने के बाद चुनाव आयोग के तरफ से जारी किए जाते हैं पर कल ऐसा नहीं हो पाया.
सबसे अधिक वोटिंग बल्लीमारान, सबसे कम वोटिंग दिल्ली कैंट में हुई
चुनाव आयोग ने कहा कि सबसे अधिक बल्लीमारान में 71.6 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे कम वोटिंग दिल्ली कैंट में हुई जहां 45.4 फीसद मतदाताओं ने वोट किया. ओखला में 58.8 और सीलमपुर में 71.22 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 62.55 महिला और 62.62 पुरुष मतदाताओं ने वोट किया.
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ चुनाव के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक 62.59 फीसदी मतदान हुआ.’’
वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
मतदान के बाद शनिवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को आसानी से जीत मिलने की संभावना जताई गई थी.
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
चुनाव आयोग ने कहा, ''कल देर तक पोलिंग होती रही. रातभर मशीन आती रही. स्ट्रांग रूम में जमा किया और रूम को सील किया. सभी अधिकारी व्यस्त थे. 11 बजे से स्क्रूटनी शुरू हुई. कहीं तीन बजे भी स्क्रूटनी हुई. काम जारी था. पोलिंग स्टेशन से डेटा आता है और इसे सिस्टम में डाला जाता है. सिस्टम में डालने की प्रक्रिया चल रही थी. 62.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है.''
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कैलाश विजयवर्गीय बोले- सामान्य तौर पर नतीजे एग्जिट पोल के आसपास ही आते हैं