दिल्ली चुनाव: दिल्ली पुलिस की मल्टी लेयर सिक्योरिटी के बीच होगा मतदान, तैनात रहेंगे 40000 से ज्यादा जवान
दिल्ली की सत्ता पर कौन काबिज होगा इसका फैसला 8 फरवरी को राज्य की 1.47 करोड़ जनता तय करेगी. 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए 40000 जवानों के साथ साथ 19000 होमगार्ड भी तैनात रहेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से तैयार है. इस बार के चुनाव में 40000 जवानों को लगाया गया है. इतना ही नहीं 190 कंपनी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स की भी तैनात की गयी है. साथ ही चुनावों को सफलतापूर्वक कराने के लिए 19000 होमगार्ड भी पुलिस के जवानों के साथ अलग-अलग पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे. पुलिस के मुताबिक कुल 2689 पोलिंग बूथों में 545 पोलिंग बूथ को संवेदनशील माना गया है. साथ ही 21 काउंटिंग सेंटर स्कोर की मल्टी लेयर सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं. साथ ही किसी आतंकी वारदात को रोकने के लिए भी सभी तैयारियां की गई हैं. दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर चेकिंग सख्त
पुलिस के मुताबिक बॉर्डर पर चेकिंग भी बेहद बढ़ा दी गई है. जिससे कि चुनाव के समय आने वाले अपराधिक तत्वों को पकड़ा जा सके. साथ ही चुनाव के समय वोटर्स को बांटने के लिए आने वाली अवैध शराब को रोका जा सके. चुनाव की घोषणा होने के बाद पुलिस अब तक 96798 लीटर अवैध शराब और साथ ही 774 किलो ड्रग्स बरामद कर चुकी है. इस दौरान पुलिस ने 494 अवैध हथियार बरामद किए हैं. चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए करीब 7397 लाइसेंस वाले हथियार भी पुलिस ने कब्जे में लिए है.
यमुना पर बोट के जरिये भी की जाएगी पेट्रोलिंग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यमुना नदी के साथ भी कुछ शहरों के बॉर्डर लगते हैं. इसलिए यमुना नदी में बोट के जरिए भी पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग रहेगी. जिससे कि पानी के रास्ते अपराधी तत्व दिल्ली में न घुस सके. साथ ही अवैध शराब भी राजधानी में रोकी जा सके.
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली वासियो से की अपील
दिल्ली पुलिस का कहना है की अगर को कोई आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक मैसेज भेजता है या फिर सोशल मीडिया पर मैसेज डालता है तो उसकी शिकायत नोडल ऑफिसर के नंबर 81300 99105 और फैक्स 011- 28031130 पर कर सकते हैं. दिल्ली वासी अपनी शिकायत acp-cybercell-dl@nic.in पर भी मेल कर सकते है.
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी साथ लड़ेंगी महाराष्ट्र के सभी बड़े चुनाव
मुंबई: लिफ्ट बनी एक शख्स की मौत कारण, जब हुआ हादसा तब चल रहा था मेंटेनेंस का काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

