नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आए परिणाम को लेकर समाजवादी पार्टी(सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीजेपी पर तंज कसा और कहा कि दिल्ली के नतीजे, धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के खिलाफ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 'काम बोलता है.'


अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पूरे देश में एक स्पष्ट संदेश देगी. अखिलेश ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के अहंकार के खिलाफ मतदान किया है. उन्होंने विकास के लिए मतदान किया है.


अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा ने चुनाव को सांप्रदायिक बनाने की भरपूर कोशिश की थी और उनका यह घृणित अभियान बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. उन्होंने पार्टी की जीत के लिए आप और उसके नेताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई है कि यह चुनाव देश की राजनीतिक कहानी को बदल देगी.





अखिलेश ने ट्वीट किया, "दिल्ली के नतीजे बता रहे हैं कि अधिकांश भारतीय आज भी सामाजिक रूप से उदार व राजनीतिक रूप से समझदार हैं और धर्म जैसे व्यक्तिगत विषय को राजनीति के पंक(दलदल) में घसीटकर अपना सियासी फूल खिलानेवालों के खिलाफ हैं.यह देश की शांति व विकास के लिए शुभ संकेत और स्वस्थ संदेश भी है.काम बोलता है."


सपा ने अपने आधिकारिक ट्वीट में कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर आम आदमी पार्टी और उनके नेता अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. विषम परिस्थितियों में भी आप कार्यकर्ताओं की कड़ी मेनहत का यह परिणाम है. दिल्ली के समस्त मतदाताओं को नई सरकार की बधाई."


दिल्ली चुनाव: 15 साल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस को करारी शिकस्त, मिले सिर्फ 4% वोट

दिल्ली चुनाव 2020: आम आदमी पार्टी के पांचों मुस्लिम उम्मीदवार आगे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर