AAP Allegation On Parvesh Verma: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा इलाके में महिलाओं को नकदी बांटने का आरोप लगाया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं को 1,100 रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
इसको लेकर एबीपी न्यूज ने प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाओं से बातचीत की. इन महिलाओं का कहना है कि एक कार्ड दिया गया है और लिफाफा दिया है जिसमें 1100 रुपये हैं. कहा गया है कि अगर बीजेपी जीतती है तो रकम को 1100 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया जाएगा. एक महिला ने कहा, “हम अंदर से आ रहे हैं और 1100 रुपये मिले हैं. बोला है कि जीत जाएंगे तो 2500 रुपये देंगे.” एक अन्य महिला ने कहा, “ग्यारह सौ रुपये मिले हैं और कमल के फूल पर वोट देने के लिए कहा है.”
जरनैल सिंह ने की कार्रवाई करने की मांग
तिलकनगर से विधायक जनरैल सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “BJP नेता प्रवेश वर्मा सरेआम मतदाताओं को पैसे बांटते हुए पकड़े गए. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को ₹1100 बांटे जा रहे. ED-CBI और दिल्ली पुलिस को इनके आवास पर छापा मारना चाहिए, वहां करोड़ों रुपये रखे हुए. बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए और अब इस मामले में चुनाव आयोग को भी जवाब देना चाहिए.”
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, "मैं अभी अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से आया हूं. हर जगह लोगों ने मुझे बताया कि ये लोग खुलेआम वोट खरीद रहे हैं. वे एक वोट के लिए 1100 रुपये दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि लोग उनसे पैसे तो ले लेंगे, लेकिन उन्हें वोट नहीं देंगे."
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में AAP की टेंशन बढ़ाएगी नीतीश-चिराग की जोड़ी! बीजेपी चल सकती है बड़ा दांव