Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधासनभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को चैलेंज दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी वाले झुग्गी वालों को मकान बनाकर दे रहे हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. उन्होंने कहा, "अमित शाह पिछले 10 सालों में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा है, सबको उन्हीं की जमीनों पर बसा दो." केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने जवाब दिया है.
केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा
केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले पांच सालों में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैट बनाए हैं, जिससे शहर के 4 लाख झुग्गी-झोपड़ी वाले परिवार मुश्किल में हैं. उन्होंने कहा कि इस स्पीड से सभी को लिए आवास उपलब्ध कराने में 1000 साल लगेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने दावा किया कि दिल्ली की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और अन्य झुग्गी पुनर्वास परियोजनाओं जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं में जानबूझकर देरी की है.
'AAP ने अनधिकृत कॉलोनियों के काम में नहीं दिया सहयोग'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "साल 2006 से ही अनधिकृत कॉलोनियों को रेगुलेट करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी रही है, लेकिन AAP सरकार ने इसमें सहयोग नहीं किया. साल 2017 में मैंने दिल्ली सरकार को झुग्गी पुनर्वास परियोजनाओं को लागू करने का आग्रह करते हुए एक पत्र भेजा था. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने झुग्गीवासियों के लिए आवास परियोजनाओं का समर्थन किए बिना भूमि अधिग्रहण में रुचि दिखाई थी."
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आरोप लगाया कि सेंट्रल विजिलेंस रिपोर्ट से पता चला है कि आम आदमी पार्टी की शिक्षा पहल के तहत शौचालयों को क्लास के रूप में गिना जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि AAP ने 20,000 क्लासेज बनाने का वादा किया था, लेकिन केवल 4,260 का निर्माण किया गया, जिसमें कथित तौर पर धन का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने दिल्ली के स्कूलों में 6000 शिक्षकों की कमी का भी आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें: क्या MP की खरगापुर सीट की कांग्रेस विधायक हैं अयोग्य? हाईकोर्ट में सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक