दिल्ली चुनाव: टिकट कटा तो बदरपुर के AAP विधायक ने पार्टी पर लगाए 21 करोड़ में टिकट बेचने के आरोप
नारायण दत्त शर्मा ने कहा है कि मैं आजाद उम्मीदवार के तौर पर बदरपुर से चुनाव लड़ूंगा. कई पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है. अपनी आवाज से पता करके मैं फैसला लूंगा कि किस तरफ जाना है.
![दिल्ली चुनाव: टिकट कटा तो बदरपुर के AAP विधायक ने पार्टी पर लगाए 21 करोड़ में टिकट बेचने के आरोप Delhi Elections: AAP MLA From Badarpur accuses party of selling tickets for 21 crores दिल्ली चुनाव: टिकट कटा तो बदरपुर के AAP विधायक ने पार्टी पर लगाए 21 करोड़ में टिकट बेचने के आरोप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/15013915/ND-Sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. उम्मीदवारों के एलान के बाद अब पार्टी पर टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लग रहे हैं. टिकट कटने से नाराज दिल्ली के बदरपुर के आप विधायक नारायण दत्त शर्मा ने पार्टी पर 21 करोड़ में टिकट की सौदेबाजी के आरोप लगाए हैं. आप ने बदरपुर से कांग्रेस छोड़कर आए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है.
धरती पर AAP से ज्यादा भ्रष्टाचारी पार्टी कोई नहीं- शर्मा
नारायण दत्त शर्मा ने कहा, ‘’सोमवार को उसने (राम सिंह नेताजी) पार्टी ज्वाइन की और शुक्रवार को मुझे मनीष सिसोदिया ने अपनी कोठी पर बुलाया. उन्होंने मुझसे कहा कि नारायण जी आपकी विधानसभा से राम सिंह नेताजी 21 करोड़ रुपये का ऑफर आम आदमी पार्टी को दे रहे हैं. तो क्या आप पार्टी को फाइनेंसियल मदद कर पाएंगे.’’ एनडी शर्मा ने आगे बताया, ‘’मैंने कहा आप तो राजनीति को बदलने के लिए आए थे. इसके बाद मैं वहां अपना विरोध दर्ज करवाकर चला आया था. मैंने कहा था कि आप दुनिया में ईमानदारी का ढकोसला पीटते हो कि हम ईमानदार हैं, आपसे ज्यादा मेरे हिसाब से इस धरती पर कोई भ्रष्टाचारी पार्टी नहीं होगी.’’
यहां क्लिक कर पढ़े आप उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
मैं आजाद उम्मीदवार के तौर पर लड़ूंगा चुनाव- शर्मा
एनडी शर्मा ने आगे कहा, ‘’मुझ पर आजतक कोई आरोप नहीं है. मैं पार्टी का फाउंडर मेंबर हूं. साल 2011 के आंदोलन से निकला हुआ आदमी हूं. बदरपुर के अंदर भूमाफिया गुंडागर्दी की जो राजनीति थी, उसको हटाकर एक आम आदमी की राजनीति को जमीन पर लेकर आया.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं आजाद उम्मीदवार के तौर पर बदरपुर से चुनाव लड़ूंगा. बहुत सी पार्टियों ने मुझसे संपर्क किया है. अपनी आवाज से पता करके मैं फैसला लूंगा कि किस तरफ जाना है.’’ एनडी शर्मा ने कहा कि एक भी विधायक ऐसा नहीं है, जिससे आप ने करोड़ों रुपया नहीं मांगे. मुझसे ही 25 लाख रुपए आपने इलेक्शन में मांगे थे.यह भी पढ़ें-
शाहीन बाग में बोले मणिशंकर अय्यर- 'अब देखना है कि हमारा हाथ मजबूत है या उस कातिल का'
जम्मू- कश्मीर में ब्रॉडबैंड सेवा की अनुमति, इन जिलों में 2G मोबाइल इंटरनेट भी होगा शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)