नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव में सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. अब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए एक गाना रिलीज किया है. ये गाना भोजपुरी भाषा में है. माना जा रहा है कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी का मजाक उड़ाने के बाद पूर्वांचल के वोटरों को रिझाने के लिए आप ने ये गाना रिलीज किया है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गाना


इस गाने का टाइटल है, ‘’झांसे में नहीं आएंगे, झाड़ू पर बटन दबाएंगे. 8 फरवरी को ठीक है.’’ ये गाना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भोजपुरी भाषा का ये गाना भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. आम  आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने खुद ट्विटर पर इस गाने को शेयर किया है.





आप ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए रिलीज किया भोजपुरी गाना

ऐसा कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए भोजपुरी का ये गाना चुनाव में लॉन्च किया है, क्योंकि कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी ने मनोज तिवारी के गानों के सीन उठाकर एक वीडियो बनाकर मजाक उड़ाया था. आप के इस वीडियो के बाद बीजेपी ने भोजपुरी भाषा में वीडियो बनाकर मनोज तिवारी के अपमान को पूर्वांचल के लोगों और भोजपुरी भाषा का अपमान बताया था.



चुनाव में पूर्वांचल के निवासियों की भूमिका अहम 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के निवासियों की भूमिका अहम है. यहां करीब 32 फीसदी मतदाता मूलरूप से पूर्वांचल के हैं और 70 में से 30 सीटों पर ये प्रभावी हैं. 15 सीटों पर पूर्वांचल के वोटर निर्णायक भूमिका निभाते हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 15 सीटों पर पूर्वांचल से आने वाले उम्मीदवारों को उतारा है.

यह भी पढ़ें-

जयंती: जब हिटलर से मिलने पहुंचे सुभाष चंद्र बोस तो उसने भेज दिया अपने हमशक्लों को, जानिए फिर क्या हुआ

आज लॉन्च होगा Samsung Galaxy S10 Lite, जानिए क्या होगा इस फोन में खास

चंद्रशेखर आजाद ने कहा- अगले दस दिन में देश में 5,000 और शाहीन बाग होंगे