दिल्ली चुनाव: AAP-BJP और कांग्रेस के बीच Twitter पर छिड़ी ‘मीम्स’ की जंग, आप भी देखें
राजनीतिक दल रैलियों और इंटरव्यू के अलावा अब ट्विटर पर भी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. पार्टियां गानों, फिल्मी डायलॉग और पोस्टर्स के जरिए विरोधियों पर ‘मीम्स’ बनाकर पोस्ट कर रही हैं.
![दिल्ली चुनाव: AAP-BJP और कांग्रेस के बीच Twitter पर छिड़ी ‘मीम्स’ की जंग, आप भी देखें Delhi Elections: APP, BJP and congress shares memes on twitter दिल्ली चुनाव: AAP-BJP और कांग्रेस के बीच Twitter पर छिड़ी ‘मीम्स’ की जंग, आप भी देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/14073522/aap-cong-bjp.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इस चुनाव को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. इस बार ये चुनाव थोड़ा अलग है. राजनीतिक दल रैलियों और इंटरव्यू के अलावा अब ट्विटर पर भी एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. पार्टियां गानों, फिल्मी डायलॉग और पोस्टर्स के जरिए विरोधियों पर ‘मीम्स’ बनाकर पोस्ट कर रही हैं. आप भी देखें कौन किस मीम पर कैसे मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
'बाज़ीगर' के मीम पर बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार
हाल ही में आम आदमी पार्टी ने एक मीम शेयर किया. ये मीम बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री काजोल की सुपरहिट फिल्म 'बाजीगर' के गाने 'छुपाना भी नहीं आता' के एक सीन से मनाया गया. इस सीन में शाहरुख को केजरीवाल, काजोल को दिल्ली और पीछे खड़े एक अन्य अभिनेता को मनोज तिवारी बताया गया. इस मीम के बाद बीजेपी दिल्ली ने आप पर निशाना साधा और कहा, ''जो भी इस अकाउंट को संभाल रहा है, वह अरविंद केजरीवाल का राजनीतिक दृष्टिकोण लिख रहा है. शाहरुख फिल्म में एक छेड़छाड़ करने वाला खलनायक था, जो काजोल और उसके परिवार के खिलाफ साजिश रच रहा था. उसने काजोल की बहन को मार डाला और आखिर में वह अपने पापों के लिए मारा गया. ऐसे ही हम दिल्ली में केजरीवाल का इंतजार कर रहे हैं.''
आप और बीजेपी के अलावा 'मीम्स वाली जंग' से कांग्रेस भी दूर नहीं है. कांग्रेस ने भी केजरीवाल और बीजेपी दोनों पर इस मीम को एडिट करके तंज कस दिया. कांग्रेस ने लिखा, ''कांग्रेस वाले दुल्हनिया ले जाएंगे. आप और बीजेपी देखते रह जाएंगे.''Whoever is handling this account is writing Arvind Kejriwal’s political obituary. SRK was a manipulative villain in the movie who was plotting against Kajol & her family. He killed Kajol's sister.
And, in the end, he got killed for his sins. Same fate awaits Kejriwal in Delhi! https://t.co/Bv2mTHBD2N — BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 12, 2020
'आप का खलनायक'- बीजेपी इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने अभिनेता अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म 'नायक' के इंटरव्यू वाले सीन को एडिट करके उसका मीम बनाया. इस मीम में बीजेपी ने अभिनेता अमरीश पुरी को अरविंद केजरीवाल और अभिनेता सौरभ शुक्ला को मनीष सिसोदिया दिखाया और लिखा 'आप का खलनायक'कांग्रेस वाले दुल्हनिया ले जाएंगे। आप और बीजेपी देखते रह जाएंगे। @AamAadmiParty @BJP4India pic.twitter.com/3i2fUrtQgB
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 13, 2020
और देखें मजेदार मीम्स-'आप' का खलनायक.. pic.twitter.com/dO0YLHetYY
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 12, 2020
दिल्ली की जनता को तय करना होगा कि अगला नंबर "आप" का होगा या आपका ? ???? pic.twitter.com/pRKfIQaMQO
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 14, 2020
#LageRahoKejriwal song is so good even sir @ManojTiwariMP is also dancing on it. pic.twitter.com/Ye3077PMK4
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2020
यह भी पढें-
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फीले तूफान में दबने से 4 जवान शहीद, दो लापता
शाहीन बाग में प्रदर्शन: सड़क खाली कराने पर HC ने कहा- जनहित को ध्यान में रखकर कार्रवाई करे पुलिस
CAA के खिलाफ केरल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, ऐसा करने वाला पहला राज्य बना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)