नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की ओर से खुद को चुनावी रैली में आतंकवादी कहने पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि अब दिल्ली की दो करोड़ जनता तय करेगी कि मैं उनका बेटा हूं या आतंकवादी. इस दौरान केजरीवाल भावुक भी हो गए.


प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, ‘’पिछले पांच सालों में मैंने दिल्ली के हर बच्चे को अपनी तरह का माना है और उनके लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था की है. क्या यह मुझे आतंकवादी बनाता है? मैंने लोगों के लिए दवा और परीक्षण की व्यवस्था की, क्या कोई आतंकवादी ऐसा करता है?’’


मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ दो बार भूख हड़ताल की- केजरीवाल


केजरीवाल ने आगे कहा, ‘’मैं डायबिटिक हूं. दिन में चार बार इंसुलिन लेता हूं. अगर डायबिटीज वाला व्यक्ति इंसुलिन पर है और तीन-चार घंटे तक कुछ नहीं खाता है तो वे गिर जाते हैं और मर जाते हैं. ऐसी स्थिति में मैंने भ्रष्टाचार के खिलाफ दो बार भूख हड़ताल की है, एक बार 15 दिन और फिर 10 दिन.’’


इतना ही नहीं केजरीवाल ने कहा, ‘’अनशन के दौरान हर डॉक्टर ने कहा कि केजरीवाल 24 घंटे से ज्यादा नहीं जीएंगे, मैंने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. पिछले पांच सालों में उन्होंने मुझे परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मेरे घर, मेरे कार्यालय पर छापा मारा और मेरे खिलाफ मामले दर्ज किए. मैं आतंकवादी कैसे हो सकता हूं?’’


प्रवेश वर्मा ने क्या कहा था?


बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था, ‘’केजरीवाल अगर जीतकर आये तो मादीपुर की सड़कें शाहीन बाग बन जाएंगी. दिल्ली में केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी छुपे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालना है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ें या दिल्ली में ‘केजरीवाल जैसे आतंकवादी से.’’


यह भी पढ़ें-


राहुल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- ‘किसी से प्यार न करने वाले गोडसे ने गांधी को गोली मारी, मोदी भी ऐसे ही’


यूपी: दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बोले- ‘शरजील जैसे को फांसी पर लटका देंगे, देशद्रोही कुत्ते की मौत मरेंगे’